ETV Bharat / bharat

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़ा फ्रांस : बैप्टिस्ट लेमोयने - lemoyne in india

भारत यात्रा पर आए फ्रांस के विदेश राज्य मंत्री, जीन-बैप्टिस्ट लेमोयने ने कहा कि राष्ट्रपति मौक्रों और प्रधानमंत्री पीएम मोदी के बीच काफी गहरे संबंध हैं और इसलिए राष्ट्रपति मौक्रों ने पीएम मोदी को जी-7 की बैठक में आने का न्यौता दिया है.

वी. मुरलीधरन से मिले लेमोयने
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 3:31 PM IST

नई दिल्ली: भारत यात्रा पर आए फ्रांस के विदेश राज्य मंत्री, जीन-बैप्टिस्ट लेमोयने ने सोमवार को विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा फ्रांस आतंकवाद और आतंक के वित्तपोषण के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है.

etv bharat lemoyne
लेमोयने का बयान

लेमोयने ने कहा कि राष्ट्रपति मौक्रों और प्रधानमंत्री पीएम मोदी के बीच काफी गहरे संबंध हैं और इसलिए राष्ट्रपति मौक्रों ने पीएम मोदी को जी-7 की बैठक में आने का न्यौता दिया है.

etv bharat lemoyne
लेमोयने का बयान

उन्होंने कहा कि इस बैठक में पीएम मोदी की भागीदारी से द्विपक्षीय संबंधों को आगे ले जाने के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण हो सकती है. इससे दोनों देशों के संबंधों को मजबूती मिलेगी.

पढ़ें- मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति गयूम और नशीद के साथ सार्थक बातचीत की

जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर के वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने पर लेमोयने ने कहा कि हमारी प्राथमिक्ता आतंकवाद को खत्म करना है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में फ्रांस भारत के साथ खड़ा है.

etv bharat lemoyne
लेमोयने का बयान

इसके अलावा बैप्टिस्ट लेमोयने कहा कि भारत और फ्रांस ने अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए लिए भारत के साथ मजबूती के साथ आगे बढ़ा. विशेष रूप से पुलवामा आतंकी हमले के बाद फ्रांस ने आतंकी मसूद अजहर के खिलाफ भारत का साथ दिया.

नई दिल्ली: भारत यात्रा पर आए फ्रांस के विदेश राज्य मंत्री, जीन-बैप्टिस्ट लेमोयने ने सोमवार को विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा फ्रांस आतंकवाद और आतंक के वित्तपोषण के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है.

etv bharat lemoyne
लेमोयने का बयान

लेमोयने ने कहा कि राष्ट्रपति मौक्रों और प्रधानमंत्री पीएम मोदी के बीच काफी गहरे संबंध हैं और इसलिए राष्ट्रपति मौक्रों ने पीएम मोदी को जी-7 की बैठक में आने का न्यौता दिया है.

etv bharat lemoyne
लेमोयने का बयान

उन्होंने कहा कि इस बैठक में पीएम मोदी की भागीदारी से द्विपक्षीय संबंधों को आगे ले जाने के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण हो सकती है. इससे दोनों देशों के संबंधों को मजबूती मिलेगी.

पढ़ें- मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति गयूम और नशीद के साथ सार्थक बातचीत की

जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर के वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने पर लेमोयने ने कहा कि हमारी प्राथमिक्ता आतंकवाद को खत्म करना है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में फ्रांस भारत के साथ खड़ा है.

etv bharat lemoyne
लेमोयने का बयान

इसके अलावा बैप्टिस्ट लेमोयने कहा कि भारत और फ्रांस ने अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए लिए भारत के साथ मजबूती के साथ आगे बढ़ा. विशेष रूप से पुलवामा आतंकी हमले के बाद फ्रांस ने आतंकी मसूद अजहर के खिलाफ भारत का साथ दिया.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.