नई दिल्ली : फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेन्स पार्ली का 10 सितंबर के आस-पास भारत आने का कार्यक्रम है. वह भारतीय वायुसेना में औपचारिक रूप से लड़ाकू विमान राफेल को शामिल किए जाने के कार्यक्रम में शिरकत करेंगी और साथ ही सामरिक संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक करेंगी.
मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना ने कार्यक्रम के लिए 10 सितंबर की तिथि प्रस्तावित की है और पार्ली की संभावित यात्रा के लिए दोनों पक्ष संपर्क में हैं.
गौरतलब है कि पांच राफेल विमानों की पहली खेप 29 जुलाई को वायुसेना के अंबाला एयरबेस पर पहुंची थी. उन्हें अभी औचारिक रूप से भारतीय वायुसेना में शामिल नहीं किया गया है.
सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और देश के शीर्ष सैन्य अधिकारी अंबाला एयरबेस पर होने वाले इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
यह भी पढ़ें - आतंकवाद कैंसर की तरह, इससे सभी प्रभावित : विदेश मंत्री जयशंकर
राजनाथ सिंह के साथ दो जून को फोन पर हुई बातचीत में फ्रांसीसी रक्षा मंत्री ने भारत आने और द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर बातचीत करने की इच्छा व्यक्त की थी.
गौरतलब है कि भारत ने 58,000 करोड़ रुपये की लागत से 36 राफेल विमान खरीदने के लिए फ्रांस के साथ सितंबर 2016 में अंतर सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.