मुंबई : महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार को एक फ्लैट में गैस रिसाव के बाद एलपीजी सिलेंडर फट गया. हादसे में चार लोग घायल हो गए. पुलिस का कहा है कि घटना सुबह 7 बजे के आस-पास वडगांव शेरी उपनगर के गणेश नगर इलाके की है. जहां एक इमारत की तीसरी मंजिल पर सिलेंडर फट गया.
फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने कहा कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इससे दो अपार्टमेंट की दीवार गिर गई.
पढ़ें- जेल से रिहा हुए डॉ. कफील, बाढ़ पीड़ितों की करना चाहते हैं मदद
चंदन नगर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी का कहना है, ऐसा लगता है कि पूरी रात एलपीजी लीक हुई है, जब सुबह गैस बर्नर या इलेक्ट्रिक सामान का उपयोग किया गया तब आग लग गई.
उन्होंने कहा कि प्राथमिक सूचना के अनुसार चार लोग इस हादसे में घायल हुए है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.