नई दिल्ली: दिल्ली की राजनीति को एक और झटका लगा है. पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बाद अब बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मांगे राम का भी निधन हो गया है. मांगे राम संघ से भी जुडे़ हुए थे. पूर्व विधायक मांगे राम गर्ग बीमार थे और उत्तरी दिल्ली के एक्शन बालाजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. रविवार सुबह को उन्होंने अंतिम सांस ली.
उनका पार्थिव शरीर प्रदेश कार्यालय में 11:30 से 1 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. मांगे राम गर्ग ने अपने शरीर को दान करने का संकल्प लिया था. भाजपा प्रदेश कार्यालय से उनका पार्थिव शरीर देह दान के लिए 1:00 बजे हॉस्पिटल के लिए ले जाया जाएगा.
पढ़ें-LIVE: कांग्रेस मुख्यालय लाया जा रहा है शीला दीक्षित का पार्थिव शरीर
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी की चुनावी रणनीति बनाने व चुनाव प्रचार को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली भाजपा के नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी थी. जिम्मेदारी पाने वाले नेताओं में मांगे राम गर्ग का नाम भी शामिल था. मांगे राम ने 2003 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में पहली बार जीत दर्ज की थी और विधायक बने थे.