बेंगलुरु : पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा 24 घंटे राजनीति के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इन दिनों वह सिर्फ अपना सारा समय पूजा-पाठ और योग में बिता रहे हैं. एचडी देवेगौड़ा अपने खाली समय में पौराणिक धारावाहिक देखने और किताबें पढ़ने में व्यस्त हैं. ऐसा लगता है कि देवेगौड़ा ने राजनीति से दूरी बना ली है.
कर्नाटक में हुए सिरा उपचुनावों के दौरान उन्होंने एक सप्ताह के लिए निर्वाचन क्षेत्र में डेरा डाला और बड़े पैमाने पर दौरा किया. उपचुनावों के बाद पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने शायद ही कभी सार्वजनिक और पार्टी कार्यों में भाग लिया हो.
उनकी पार्टी ने उपचुनाव और काउंसिल चुनाव दोनों में हार का सामना किया है. सिरा उपचुनावों में पार्टी की हार ने स्वाभाविक रूप से उनको और उनकी पार्टी को परेशान कर दिया और उसके बाद पार्टी के कार्यों में उन्होंने भाग नहीं लिया.
हाल ही में जेडीएस ने जेपी भवन पार्टी कार्यालय में उपचुनाव में अपनी हार के लिए आत्मनिरीक्षण बैठक आयोजित की थी, लेकिन देवेगौड़ा ने उस बैठक में भी भाग नहीं लिया. आमतौर पर देवेगौड़ा पार्टी के किसी भी कार्यों या बैठकों को भूलते नहीं हैं, लेकिन इन दिनों उन्होंने राजनीतिक जीवन से दूरी बना रखी है.