बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हुए दंगे से जुड़े मामले में आरोपी पूर्व महापौर और मौजूदा कांग्रेस पार्षद आर संपत राज अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद से फरार हैं. अस्पताल में उनका कोविड-19 का इलाज चल रहा था. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
अगस्त में हिंसा भड़काने के आरोपी संपत राज को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बारे में पता तब चला, जब सहायक पुलिस आयुक्त वेणुगोपाल ने बृहस्पतिवार को अस्पताल का दौरा किया.
मामले की जांच कर रहे वेणुगोपाल ने कहा, 'वह फरार हैं. हम उनकी तलाश कर रहे हैं.'
पुलिस के अनुसार, सात अक्टूबर को अस्पताल प्रशासन को एक नोटिस जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि संपत राज को छुट्टी देने से पहले पुलिस को सूचित करें.
उन्होंने बताया कि हालांकि, अस्पताल ने पुलिस को सूचित किए बिना उन्हें छुट्टी दे दी, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन को एक और नोटिस जारी किया गया था.
कांग्रेस विधायक आर अखण्ड श्रीनिवास मूर्ति के रिश्तेदार द्वारा सोशल मीडिया पर डाले गए एक भड़काऊ पोस्ट को लेकर 11 अगस्त को 3,000 से अधिक लोगों ने कांग्रेस विधायक मूर्ति, उनकी बहन के घर और दो थानों में तोड़फोड की थी.
पढ़ें :- बेंगलुरु हिंसा मामले में कांग्रेस के पूर्व महापौर आरोपी के रूप में नामजद
इस महीने की शुरुआत में दायर किए गए आरोप-पत्र में पुलिस ने संपत राज पर विधायक के खिलाफ भीड़ को उकसाने का आरोप लगाया था, ताकि उनका राजनीतिक करियर बर्बाद किया जा सके.
पुलिस ने इस सिलसिले में 400 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के नेता मुजम्मिल पाशा शामिल हैं.
इस हिंसा में तीन लोग पुलिस की फायरिंग में मारे गए थे और गोली लगने से घायल एक अन्य व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी भी इस मामले की जांच कर रही है और दो षड्यंत्रकारियों को गिरफ्तार किया है.