ETV Bharat / bharat

अमरूद के लालच में कुएं में गिरा भालू, वन विभाग ने किया रेस्क्यू, देखें वीडियो - forest department rescued bear in kanker

कांकेर के चारामा में एक भालू अमरूद के लालच में गांव में घुस आया, जहां वह अंधेरे की वजह से कुएं में जा गिरा. वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर भालू को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. पढ़ें पूरी खबर...

rescue of bear from well in kanker
भालू का रेस्क्यू ऑपरेशन
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 2:26 PM IST

कांकेर: छत्तीसगढ़ के चारामा ब्लॉक के कुररूटोला पहाड़ी जंगल से भटक कर गांव में पहुंचा भालू एक घर की बाड़ी में मौजूद कुएं में गिर गया. भालू के कुएं में गिरने की खबर लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. भालू को कुएं से निकालने के लिए विभाग ने एक सीढ़ी कुएं में डाली है जो टूट गई है, लेकिन कड़ी महनत के बाद वन विभाग भालू की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर भालु को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

भालुओं के आबादी वाले इलाके में घुसने का सिलसिला जारी है, रोजाना भालुओं के आबादी वाले इलाके में घुसने की खबर आ रही है. एक भालू पहाड़ी इलाके से भटक कर गोविंदपुर गांव में घुस आया था और अमरूद तोड़ने के चक्कर में एक बाड़ी के कुएं में जा गिरा. भालू के कुएं में गिरने की खबर मिलते ही घर के लोग कुएं के पास इकट्ठा हुए और उसे बाहर निकालने का प्रयास करने लगे.

कुएं में गिरा भालू का वन विभाग ने किया रेस्क्यू

भालू को निकालने के दौरान लोगों ने वन विभाग को भालू के कुएं में गिरने की सूचना दी. मौके पर पहुंची टीम ने भालू को कुएं से बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर किया और कड़ी मशक्कत के बाद भालू को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला गया.

rescue of bear from well in kanker
भालू का रेस्क्यू ऑपरेशन

वन विभाग नहीं है गंभीर
इलाके में लगातार भालुओं के पाए जाने की खबर सामने आ रही है. वन विभाग भालुओं की बढ़ती संख्या को लेकर जरा भी गंभीर नजर नहीं आ रहा है. भालुओं का आबादी वाले इलाके में लगातार दिखाई देना चिंता का विषय है. इसकी वजह से कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है. भालू के कुएं में गिरने की खबर लगते ही भालू को देखने के लिए मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

पढ़ें - बाढ़ से बचने के लिए गांव में घुसा 'रॉयल बंगाल टाइगर' , वनकर्मियों ने किया रेस्क्यू

स्थानीय लोगों का जमावड़ा होने की वजह से वन विभाग को भालू के रेस्क्यू में दिक्कत आ रही थी, लेकिन भीड़ के कम होने के बाद वन विभाग ने दोबारा कोशिश की और भालू को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

कांकेर: छत्तीसगढ़ के चारामा ब्लॉक के कुररूटोला पहाड़ी जंगल से भटक कर गांव में पहुंचा भालू एक घर की बाड़ी में मौजूद कुएं में गिर गया. भालू के कुएं में गिरने की खबर लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. भालू को कुएं से निकालने के लिए विभाग ने एक सीढ़ी कुएं में डाली है जो टूट गई है, लेकिन कड़ी महनत के बाद वन विभाग भालू की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर भालु को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

भालुओं के आबादी वाले इलाके में घुसने का सिलसिला जारी है, रोजाना भालुओं के आबादी वाले इलाके में घुसने की खबर आ रही है. एक भालू पहाड़ी इलाके से भटक कर गोविंदपुर गांव में घुस आया था और अमरूद तोड़ने के चक्कर में एक बाड़ी के कुएं में जा गिरा. भालू के कुएं में गिरने की खबर मिलते ही घर के लोग कुएं के पास इकट्ठा हुए और उसे बाहर निकालने का प्रयास करने लगे.

कुएं में गिरा भालू का वन विभाग ने किया रेस्क्यू

भालू को निकालने के दौरान लोगों ने वन विभाग को भालू के कुएं में गिरने की सूचना दी. मौके पर पहुंची टीम ने भालू को कुएं से बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर किया और कड़ी मशक्कत के बाद भालू को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला गया.

rescue of bear from well in kanker
भालू का रेस्क्यू ऑपरेशन

वन विभाग नहीं है गंभीर
इलाके में लगातार भालुओं के पाए जाने की खबर सामने आ रही है. वन विभाग भालुओं की बढ़ती संख्या को लेकर जरा भी गंभीर नजर नहीं आ रहा है. भालुओं का आबादी वाले इलाके में लगातार दिखाई देना चिंता का विषय है. इसकी वजह से कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है. भालू के कुएं में गिरने की खबर लगते ही भालू को देखने के लिए मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

पढ़ें - बाढ़ से बचने के लिए गांव में घुसा 'रॉयल बंगाल टाइगर' , वनकर्मियों ने किया रेस्क्यू

स्थानीय लोगों का जमावड़ा होने की वजह से वन विभाग को भालू के रेस्क्यू में दिक्कत आ रही थी, लेकिन भीड़ के कम होने के बाद वन विभाग ने दोबारा कोशिश की और भालू को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.