ETV Bharat / bharat

मोदी सरकार के दौरान वन क्षेत्र 15 हजार वर्ग किलोमीटर बढ़ा : जावडेकर

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस को नसीहत दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा से सवाल करने के बजाय इस बात का जबाव दे कि उनकी पार्टी के अध्यक्ष कौन हैं. साथ ही उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए अपनी सरकार की प्रशंसा की. जानें क्या कुछ बोले जावड़ेकर...

author img

By

Published : Jul 29, 2019, 8:04 AM IST

Updated : Jul 29, 2019, 8:13 AM IST

पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (फाइल फोटो)

पुणे: पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पांच साल के दौरान वन क्षेत्र का दायरा 15 हजार वर्ग किलोमीटर बढ़ा है.

विकास परियोजनाओं के लिए सरकार द्वारा एक करोड़ से अधिक पेड़ काटने कीv अनुमति देने संबंधी कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के बयान के बारे में पूछे जाने पर जावडेकर ने कहा कि कांग्रेस के नेता विकास परियोजनाओं के लिए काटे गए पेड़ों की संख्या को लेकर चुनिंदा तरीके से सवाल उठा रहे हैं.

पढ़ें: वामपंथी उग्रवाद से मरने वालों में 61 प्रतिशत गिरावट : गृह मंत्रालय

मंत्री ने एक कार्यक्रम से इतर कहा, 'लेकिन, वह भूल जाते हैं कि (संसद में दिए गए) मुख्य उत्तर में यह स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि दो वर्षों के भीतर आठ हजार वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र की वृद्धि हुई है और मोदी सरकार के पांच वर्षों में वन क्षेत्र का दायरा 15 हजार वर्ग किलोमीटर से अधिक बढ़ा है.'

उन्होंने कहा, 'यह पूर्ववर्ती संप्रग सरकार से कहीं बेहतर है.' वहीं इसके अलावा जावडेकर ने सुरजेवाला पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसे मुद्दों पर बोलने के बजाय उन्हें जवाब देना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष कौन है.

पुणे: पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पांच साल के दौरान वन क्षेत्र का दायरा 15 हजार वर्ग किलोमीटर बढ़ा है.

विकास परियोजनाओं के लिए सरकार द्वारा एक करोड़ से अधिक पेड़ काटने कीv अनुमति देने संबंधी कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के बयान के बारे में पूछे जाने पर जावडेकर ने कहा कि कांग्रेस के नेता विकास परियोजनाओं के लिए काटे गए पेड़ों की संख्या को लेकर चुनिंदा तरीके से सवाल उठा रहे हैं.

पढ़ें: वामपंथी उग्रवाद से मरने वालों में 61 प्रतिशत गिरावट : गृह मंत्रालय

मंत्री ने एक कार्यक्रम से इतर कहा, 'लेकिन, वह भूल जाते हैं कि (संसद में दिए गए) मुख्य उत्तर में यह स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि दो वर्षों के भीतर आठ हजार वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र की वृद्धि हुई है और मोदी सरकार के पांच वर्षों में वन क्षेत्र का दायरा 15 हजार वर्ग किलोमीटर से अधिक बढ़ा है.'

उन्होंने कहा, 'यह पूर्ववर्ती संप्रग सरकार से कहीं बेहतर है.' वहीं इसके अलावा जावडेकर ने सुरजेवाला पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसे मुद्दों पर बोलने के बजाय उन्हें जवाब देना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष कौन है.

ZCZC
PRI ESPL NAT WRG
.PUNE BES26
MH-JAVADEKAR
Forest cover grew by 15,000 sq kms during Modi govt: Javadekar
         Pune, Jul 28 (PTI) India's forest cover has grown by
over 15,000 sq kms in the five years of the Modi government,
Environment Minister Prakash Javadekar said on Sunday.
         He was speaking on the sidelines an event here.
         When asked about Congress spokesperson Randeep
Surjewala's statement in which he said that the government has
given permission to cut over one crore trees for development
projects, Javadekar said that the Congress leader is picking
up selectively on the number of trees felled for the
development projects.
         "But he forgets that in the main answer (given in the
Parliament) it is clearly mentioned that within two years,
8,000 sq kms of forest cover has increased and in the five
years of the Modi government, more than 15,000 sq kms of
forest cover is increased," the minister said.
         "It is far better than the erstwhile UPA government,"
he added.
         Javadekar also took a dig at Surjewala saying that
instead of speaking on such issues, he should answer who the
president of the Congress party is. PTI SPK
NP
NP
07282202
NNNN
Last Updated : Jul 29, 2019, 8:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.