ETV Bharat / bharat

असम में अंतिम NRC लिस्ट आने से पहले 10 विदेशी जमानत पर रिहा - last nrc list

असम में अंतिम NRC सूची प्रकाशित होनी बाकी है. इससे पहले दस विदेशियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. जानें इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने क्या कुछ कहा...

असम में 10 विदेशी जमानत पर रिहा
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 2:20 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 10:07 AM IST

गुवाहाटीः असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) की अंतिम सूची आने से पहले 10 विदेशियों को गोलपाड़ा जिले में स्थित हिरासत शिविर से जमानत पर रिहा कर दिया गया.

सोमवार को पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि हाई कोर्ट ने हाल ही में निर्देश दिया था कि जिन लोगों को विदेशी घोषित किया जा चुका है और तीन साल से अधिक समय से हिरासत में हैं उन्हें जमानत पर रिहा किया जाए.

बता दें हाई कोर्ट के इसी निर्देश के तहत इन 10 लोगों को रिहा किया गया.

जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमिताथ बासुमोतारी ने कहा कि विदेशी न्यायाधिकरण ने एक महिला समेत 10 लोगों को दो-दो लाख रुपये के मुचलके और बायोमीट्रिक जानकारी पर जमानत दी.

बासुमोतारी ने कहा कि उनकी सशर्त जमानत नौ अगस्त से शुरु हुई और उन्हें गोलपाड़ा जिला कारागार में स्थित शिविर छोड़ने की अनुमति दी जा चुकी है.

पढ़ेंः एनआरसी के अंतिम मसौदे से पहले धोखाधड़ी

असम के मूल निवासियों की पहचान कराने वाली राष्ट्रीय नागरिक पंजी की अंतिम सूची 31 अगस्त को प्रकाशित की जानी है.

जिन दस लोगों को जमानत दी गई उनमें से नौ लोग गोलपाड़ा जिले से और एक व्यक्ति नजदीकी चिरांग जिले से है. साथ ही उनकी उम्र 39 से 69 साल के बीच है.

गुवाहाटीः असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) की अंतिम सूची आने से पहले 10 विदेशियों को गोलपाड़ा जिले में स्थित हिरासत शिविर से जमानत पर रिहा कर दिया गया.

सोमवार को पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि हाई कोर्ट ने हाल ही में निर्देश दिया था कि जिन लोगों को विदेशी घोषित किया जा चुका है और तीन साल से अधिक समय से हिरासत में हैं उन्हें जमानत पर रिहा किया जाए.

बता दें हाई कोर्ट के इसी निर्देश के तहत इन 10 लोगों को रिहा किया गया.

जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमिताथ बासुमोतारी ने कहा कि विदेशी न्यायाधिकरण ने एक महिला समेत 10 लोगों को दो-दो लाख रुपये के मुचलके और बायोमीट्रिक जानकारी पर जमानत दी.

बासुमोतारी ने कहा कि उनकी सशर्त जमानत नौ अगस्त से शुरु हुई और उन्हें गोलपाड़ा जिला कारागार में स्थित शिविर छोड़ने की अनुमति दी जा चुकी है.

पढ़ेंः एनआरसी के अंतिम मसौदे से पहले धोखाधड़ी

असम के मूल निवासियों की पहचान कराने वाली राष्ट्रीय नागरिक पंजी की अंतिम सूची 31 अगस्त को प्रकाशित की जानी है.

जिन दस लोगों को जमानत दी गई उनमें से नौ लोग गोलपाड़ा जिले से और एक व्यक्ति नजदीकी चिरांग जिले से है. साथ ही उनकी उम्र 39 से 69 साल के बीच है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.GUWAHATI CAL7
AS-NRC FOREIGNERS
10 foreigners released on bail ahead of final NRC list
Guwahati, Aug 26 (PTI) Ahead of the publication of
final NRC list in Assam, ten persons declared foreigners have
been released on bail from a detention camp in Goalpara
district, a police official said here Monday.
         The ten have been released as per a Supreme Court
direction that those declared foreigners and are under
detention for more than three years should be released on
bail, he said.
The ten persons, including a woman, have been granted
bail by the Foreigners Tribunal for a surety bond of Rs two
lakh each and their biometric details, district additional
superintendent of police Amitabh Basumotary said.
         Their conditional release began on August 9 and they
were allowed to leave the camp which is located inside
Goalpara district jail, Basumotary said.
         The final National Register of Citizens list, which
will identify bonafide citizens of Assam, is set to be
published on August 31.
         Of the ten granted bail nine are from Goalpara
district and one from neighbouring Chirang district. They are
aged between 39 and 69 years.
         The Supreme Court, which is monitoring the updation of
the NRC, had during the hearing of a PIL last month on
detained foreigners had set five conditions - deposit of a
bond with two sureties of Rs 1 lakh each from an Indian
citizen, a verifiable address of stay after the person's
release from the detention centre and reporting once every
week to the police station specified by the home and political
department. The other two conditions are biometrics of the
person's iris (if possible) and fingerprints of all 10 fingers
and photos.
Assam has six detention centres inside district jails
in Goalpara, Kokrajhar, Tezpur, Dibrugarh, Jorhat and Silchar
for persons declared foreigners by Foreigners Tribunals if
they failed to prove that they or their forefathers lived in
Assam before March 24, 1971 - the cut-off date as per the
Assam Accord, 1985, to determine illegal foreigners.
Assam is the only state in the country where the
exercise to update the citizens' register has been undertaken
after 1951 when the exercise was done for the first time.
The first draft NRC of the current updation was
published in December 2017. The final draft NRC was published
on July 31, 2018 in which 40,07,707 out of a total 3,29,91,384
applicants were excluded.
In June this year the number of ineligible persons rose
to 41,10,169 after 1,02,462 persons were added in the list of
excluded persons. PTI COR ESB
KK
KK
08261929
NNNN
Last Updated : Sep 28, 2019, 10:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.