गुवाहाटीः असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) की अंतिम सूची आने से पहले 10 विदेशियों को गोलपाड़ा जिले में स्थित हिरासत शिविर से जमानत पर रिहा कर दिया गया.
सोमवार को पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि हाई कोर्ट ने हाल ही में निर्देश दिया था कि जिन लोगों को विदेशी घोषित किया जा चुका है और तीन साल से अधिक समय से हिरासत में हैं उन्हें जमानत पर रिहा किया जाए.
बता दें हाई कोर्ट के इसी निर्देश के तहत इन 10 लोगों को रिहा किया गया.
जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमिताथ बासुमोतारी ने कहा कि विदेशी न्यायाधिकरण ने एक महिला समेत 10 लोगों को दो-दो लाख रुपये के मुचलके और बायोमीट्रिक जानकारी पर जमानत दी.
बासुमोतारी ने कहा कि उनकी सशर्त जमानत नौ अगस्त से शुरु हुई और उन्हें गोलपाड़ा जिला कारागार में स्थित शिविर छोड़ने की अनुमति दी जा चुकी है.
पढ़ेंः एनआरसी के अंतिम मसौदे से पहले धोखाधड़ी
असम के मूल निवासियों की पहचान कराने वाली राष्ट्रीय नागरिक पंजी की अंतिम सूची 31 अगस्त को प्रकाशित की जानी है.
जिन दस लोगों को जमानत दी गई उनमें से नौ लोग गोलपाड़ा जिले से और एक व्यक्ति नजदीकी चिरांग जिले से है. साथ ही उनकी उम्र 39 से 69 साल के बीच है.