नई दिल्ली : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर केंद्र पर हमला बोला है. राहुल ने कहा कि यही कारण है कि देश का युवा आज राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाने पर मजबूर है.
राहुल ने कहा कि रोजगार सम्मान है और सरकार कब तक यह सम्मान देने से पीछे हटेगी?
गौरतलब है कि इससे पहले भी राहुल कईं बार युवाओं के भविष्य और रोजगार से जुड़े मुद्दों को लेकर ट्वीट कर सरकार का घेराव कर चुके हैं. इससे पहले राहुल गांधी ने प्रवासी मजदूरों से जुड़े मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर टिप्पणी की थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि मोदी सरकार नहीं जानती कि लॉकडाउन में कितने प्रवासी मज़दूर मरे और कितनी नौकरियां गईं.
राहुल ने कविता की शैली में लिखा था तुमने ना गिना तो क्या मौत ना हुई? हां मगर दुख है सरकार पे असर ना हुई, उनका मरना देखा जमाने ने, एक मोदी सरकार है जिसे ख़बर ना हुई.