हैदराबाद : राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) द्वारा फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (एफएमजीई) जून 2020 के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा. एफएमजीई जून 2020 परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त को किया जाएगा.
फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार, अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
हालांकि, एफएमजीई जून 2020 के इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र 24 अगस्त को ही जारी किया जाना था, लेकिन एनबीई की वेबसाइट पर इससे संबंधित कोई भी अपडेट जारी नहीं किया गया है.
उम्मीदवार अपने हॉल टिकट आसानी से डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
https://cdn3.digialm.com/EForms/configuredHtml/1815/65317/Index.html
वहीं इससे पहले, नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने एफएमजीई के लिए आधिकारिक मॉक टेस्ट जारी किए थे. यह उन लोगों के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन मोड में मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है.
मॉक टेस्ट एफएमजीई परीक्षा 2020 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षण पद्धति और पैनल को समझने में आसानी होगी.
nbe.edu.in के माध्यम से एफएमजीई 2020 एडमिट कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें ?
- आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड के विकल्प को खोज कर लिंक पर क्लिक करें.
- वेबसाइट पर पूछी गई जानकारी दर्ज करें.
- अपना विवरण सत्यापित कर जमा करें.
- एफएमजीई परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले होने के बाद डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.