बेंगलुरु : कर्नाटक के कुछ हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश की वजह से काफी तबाही हुई है. खास तौर पर तटीय उडुपी जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां घर तथा फसलें पानी में डूब गई हैं, जिसके बाद सरकार ने रविवार को आपदा मोचन बल के कर्मियों को बचाव कार्य में लगाया है.
उडुपी में छह सौ से अधिक घर जलमग्न हो गए हैं.
कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) के अधिकारियों ने बताया कि मलनाड, तटीय क्षेत्र और कुछ आंतरिक और उत्तरी जिलों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश के अलर्ट जारी किए गए हैं.
कर्नाटक में दक्षिणी पश्चिमी मानसून की दूसरी लहर राज्य से टकराई है, जबकि कोविड-19 महामारी के बीच उत्तरी कर्नाटक में आई बाढ़ से राज्य अब तक ठीक से उबरा भी नहीं था.
केएसएनडीएमसी ने रविवार को बताया कि उडुपी में स्थिति गंभीर है, क्योंकि कुछ गांव पानी में डूब चुके हैं, घर गिर गए हैं, सड़कें बह गई हैं और खेतों में लगी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गईं.
उडुपी में जिला मुख्यालय में भी कई घर, चार-पहिया वाहन और सड़कें पानी की चपेट में आई हैं.
यह भी पढ़ें- विशेष : नाहिदा मंजूर ने हौसलों की उड़ान से फतह किया एवरेस्ट
राज्य गृहमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को कहा कि उन्होंने उडुपी जिला प्रशासन को तत्काल राहत कदम उठाने का निर्देश दिया है. मंत्री ने कहा कि वह राजस्व मंत्री आर अशोक से बचाव कार्य में वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर लगाने का आग्रह करेंगे.
वहीं, कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अधिकारी के अनुसार, बचाव कार्य के लिए वहां एक हेलीकॉप्टर को तैयार रखा गया है.