गुवाहाटी : असम में पांच जिले बाढ़ की चपेट में हैं. इन पांच राज्यों में 1.8 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य में पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश के कारण इस साल तीसरी बार असम को बाढ़ की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है.
बाढ़ की ताजा स्थिति के कारण पांच जिलों के 1.8 लाख लोगों के प्रभावित होने के अलावा एक व्यक्ति के मरने की खबर है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के मुताबिक, नगांव जिले के कमपुर में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई.
इसके साथ ही इस वर्ष राज्य में बाढ़ संबंधी घटनाओं में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 118 तक पहुंच गई.
प्राधिकरण ने कहा कि बाढ़ के कारण धेमाजी, लखीमपुर, मोरिगांव, नगांव और पश्चिमी कार्बी आंगलोंग जिले के 1.78 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में 155 गांव बाढ़ की चपेट में हैं और 6,437 हेक्टेयर में फैली फसल बर्बाद हुई है.
विभागों ने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए 25 राहत शिविर लगाए हैं.