गुजरात के सूरत में बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया है.
गुजरात में कई क्षेत्रों में वर्षा, जानें अन्य राज्यों का हाल
19:14 August 25
गुजरात में जलभराव, जनजीवन अस्त-व्यस्त
15:12 August 25
बिहार : गांवों में घुसा बाया नदी का पानी
बिहार के वैशाली में इन दिनों बाया नदी उफान पर है. मंगलवार को जिले के गोरौल थाना क्षेत्र की बाया नदी का बांध भी हुसैना घाट के पास टूट गया. जिस कारण कई पंचायतें जलमग्न हो गईं. पानी की रफ्तार इतनी तेज है कि ग्रामीण काफी भयभीत हैं. गांव में पानी लगातार बढ़ता ही जा रहा है और अभी तक जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी इनकी सुध लेने या बांध देखने नहीं आया है.
नहीं हुई थी बांध की मरम्मती
बांध टूटने के बाद स्थिति काफी विकराल हो चुकी है. खेत से लेकर सड़क और मकान सब जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है. पानी का बहाव इतना तेज है कि लोग काफी भयभीत हैं.
15:07 August 25
यमुना का जलस्तर बढ़ा, हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा जा रहा पानी
दिल्ली में यमुना के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पहले दिल्ली में हुई लगातार बारिश से यमुना में कुछ पानी बढ़ा. वहीं अब हथिनीकुंड बैराज से भी लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. इसके कारण यमुना के जलस्तर में वृद्धि दिखने लगी है. लगातार बढ़ते इस जलस्तर से यमुना अब चेतावनी स्तर के नजदीक पहुंच रही है.
12:52 August 25
भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भारी बारिश के चलते कई जगह हुए भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग दर्जनभर स्थानों पर बाधित हो गया. इससे जरूरी सामान लेकर कश्मीर जा रहे सैकड़ों ट्रक फंस गए हैं. मलबा हटाने के लिए मजदूरों और मशीनों को लगाया गया है.
12:08 August 25
उत्तराखंड : भूस्खलन में एक की मौत, पांच घायल
उत्तराखंड के चमोली जिले में भूस्खलन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए. चमोली के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, पोखरी क्षेत्र के ताली अंसारी गांव में हुई इस घटना के घायलों को पोखरी के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती किया गया है.
भारी बारिश के चलते पहाड़ी से अचानक भूस्खलन होने लगा और उसकी चपेट में आकर पंचायत घर क्षतिग्रस्त हो गया. पंचायत घर में रह रहे एक निर्माण कंपनी के ड्राइवर और मजदूर इसकी चपेट में आ गए.
12:06 August 25
पश्चिम बंगाल में भारी बारिश
कोलकाता स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से अगले तीन दिनों में पश्चिम बंगाल में गंगा नदी के मैदानी हिस्से में भारी बारिश हो सकती है. विभाग ने कहा कि कम दबाव के क्षेत्र के अगले कुछ दिनों में और गहरा होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी और पश्चिमी मिदनापुर, दक्षिण 24 परगना, झारग्राम, हावड़ा, हुगली, बांकुरा और बीरभूम जिलों में सोमवार से भारी वर्षा होने की संभावना है जबकि गंगा के अन्य मैदानी हिस्से में गरज के साथ बारिश हो सकती है.
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण मछुआरों को अगले तीन दिनों तक तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है.पिछले सप्ताह हुई भारी बारिश के कारण पहले से ही क्षेत्र की कई नदियां उफान पर हैं और तटीय जिलों में रहने वाले लोग बाढ़ की आशंका से घिरे हैं.
11:38 August 25
बाढ़, बारिश, भूस्खलन लाइव-
देश के कई राज्यों में भारी बारिश, बाढ़, भूस्खलन के कारण हहाकार मचा हुआ है. गुजरात में सोमवार को भारी बारिश से नौ व्यक्तियों की मौत हो गई और 1,900 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया क्योंकि विशेष तौर पर सौराष्ट्र सहित राज्य के कई हिस्सों भारी बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ आ गई और सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ. अधिकारियों ने कहा कि राजकोट में आजी बांध और मेहसाणा में कडी बांध उन बांधों में शामिल हैं जिनमें पानी का भारी प्रवाह हुआ है.अधिकारियों ने कहा कि राज्य की कई नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. कई निचले इलाकों में पानी भर गया है क्योंकि बांधों के गेट खोल दिए गए हैं.
राज्य आपात अभियान केंद्र (एसईओसी) के अधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद, मेहसाणा, साबरकांठा और पाटन जिलों में लगभग 1,900 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. गुजरात में सोमवार सुबह तक वार्षिक औसत वर्षा का 102 प्रतिशत से अधिक बारिश हुई है. अधिकारियों ने कहा कि नौ व्यक्तियों की मौत हुई है जिसमें से दो व्यक्तियों की मौत जूनागढ़ और तापी जिलों में घरों के ढहने के कारण हुईं, जबकि सात अन्य मेहसाणा, भावनगर, जूनागढ़, तापी, नर्मदा और मोरबी में अलग-अलग घटनाओं में डूब गए.
अधिकारियों ने कहा कि मोरबी जिले में, एक पिता और उसका बेटा, एक राज्य प्रतियोगी परीक्षा के लिए जा रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि रायसंगपार गांव के पास दोनों पानी के तेज प्रवाह में बह गए. उनका पता लगाने के लिए खोज जारी है.
एसईओसी ने कहा कि कच्छ जिले के अब्दासा तालुका और राजकोट के गोंडल में सोमवार सुबह छह बजे से 12 घंटे में 179 मिलीमीटर बारिश हुई. देवभूमि द्वारका जिले में भनवाद और जामनगर जिले के जाम जोधपुर में 12 घंटे की अवधि में 165 मिमी बारिश हुई. इसी तरह, कच्छ के लखपत में 129 मिलीमीटर बारिश हुई, इसके बाद पाटन में संतालपुर में 100 मिलीमीटर बारिश हुई.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह तक राज्य में वार्षिक औसत वर्षा का 102.73 प्रतिशत, जबकि कच्छ में अभी तक सबसे अधिक 188.04 प्रतिशत वर्षा दर्ज की गई है. पूर्व-मध्य क्षेत्र में अब तक की सबसे कम 79 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.मौसम विभाग ने कहा कि 24 अगस्त और 25 अगस्त के दौरान गुजरात में वर्षा जारी रहने की संभावना है.
19:14 August 25
गुजरात में जलभराव, जनजीवन अस्त-व्यस्त
गुजरात के सूरत में बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया है.
15:12 August 25
बिहार : गांवों में घुसा बाया नदी का पानी
बिहार के वैशाली में इन दिनों बाया नदी उफान पर है. मंगलवार को जिले के गोरौल थाना क्षेत्र की बाया नदी का बांध भी हुसैना घाट के पास टूट गया. जिस कारण कई पंचायतें जलमग्न हो गईं. पानी की रफ्तार इतनी तेज है कि ग्रामीण काफी भयभीत हैं. गांव में पानी लगातार बढ़ता ही जा रहा है और अभी तक जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी इनकी सुध लेने या बांध देखने नहीं आया है.
नहीं हुई थी बांध की मरम्मती
बांध टूटने के बाद स्थिति काफी विकराल हो चुकी है. खेत से लेकर सड़क और मकान सब जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है. पानी का बहाव इतना तेज है कि लोग काफी भयभीत हैं.
15:07 August 25
यमुना का जलस्तर बढ़ा, हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा जा रहा पानी
दिल्ली में यमुना के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पहले दिल्ली में हुई लगातार बारिश से यमुना में कुछ पानी बढ़ा. वहीं अब हथिनीकुंड बैराज से भी लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. इसके कारण यमुना के जलस्तर में वृद्धि दिखने लगी है. लगातार बढ़ते इस जलस्तर से यमुना अब चेतावनी स्तर के नजदीक पहुंच रही है.
12:52 August 25
भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भारी बारिश के चलते कई जगह हुए भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग दर्जनभर स्थानों पर बाधित हो गया. इससे जरूरी सामान लेकर कश्मीर जा रहे सैकड़ों ट्रक फंस गए हैं. मलबा हटाने के लिए मजदूरों और मशीनों को लगाया गया है.
12:08 August 25
उत्तराखंड : भूस्खलन में एक की मौत, पांच घायल
उत्तराखंड के चमोली जिले में भूस्खलन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए. चमोली के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, पोखरी क्षेत्र के ताली अंसारी गांव में हुई इस घटना के घायलों को पोखरी के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती किया गया है.
भारी बारिश के चलते पहाड़ी से अचानक भूस्खलन होने लगा और उसकी चपेट में आकर पंचायत घर क्षतिग्रस्त हो गया. पंचायत घर में रह रहे एक निर्माण कंपनी के ड्राइवर और मजदूर इसकी चपेट में आ गए.
12:06 August 25
पश्चिम बंगाल में भारी बारिश
कोलकाता स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से अगले तीन दिनों में पश्चिम बंगाल में गंगा नदी के मैदानी हिस्से में भारी बारिश हो सकती है. विभाग ने कहा कि कम दबाव के क्षेत्र के अगले कुछ दिनों में और गहरा होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी और पश्चिमी मिदनापुर, दक्षिण 24 परगना, झारग्राम, हावड़ा, हुगली, बांकुरा और बीरभूम जिलों में सोमवार से भारी वर्षा होने की संभावना है जबकि गंगा के अन्य मैदानी हिस्से में गरज के साथ बारिश हो सकती है.
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण मछुआरों को अगले तीन दिनों तक तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है.पिछले सप्ताह हुई भारी बारिश के कारण पहले से ही क्षेत्र की कई नदियां उफान पर हैं और तटीय जिलों में रहने वाले लोग बाढ़ की आशंका से घिरे हैं.
11:38 August 25
बाढ़, बारिश, भूस्खलन लाइव-
देश के कई राज्यों में भारी बारिश, बाढ़, भूस्खलन के कारण हहाकार मचा हुआ है. गुजरात में सोमवार को भारी बारिश से नौ व्यक्तियों की मौत हो गई और 1,900 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया क्योंकि विशेष तौर पर सौराष्ट्र सहित राज्य के कई हिस्सों भारी बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ आ गई और सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ. अधिकारियों ने कहा कि राजकोट में आजी बांध और मेहसाणा में कडी बांध उन बांधों में शामिल हैं जिनमें पानी का भारी प्रवाह हुआ है.अधिकारियों ने कहा कि राज्य की कई नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. कई निचले इलाकों में पानी भर गया है क्योंकि बांधों के गेट खोल दिए गए हैं.
राज्य आपात अभियान केंद्र (एसईओसी) के अधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद, मेहसाणा, साबरकांठा और पाटन जिलों में लगभग 1,900 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. गुजरात में सोमवार सुबह तक वार्षिक औसत वर्षा का 102 प्रतिशत से अधिक बारिश हुई है. अधिकारियों ने कहा कि नौ व्यक्तियों की मौत हुई है जिसमें से दो व्यक्तियों की मौत जूनागढ़ और तापी जिलों में घरों के ढहने के कारण हुईं, जबकि सात अन्य मेहसाणा, भावनगर, जूनागढ़, तापी, नर्मदा और मोरबी में अलग-अलग घटनाओं में डूब गए.
अधिकारियों ने कहा कि मोरबी जिले में, एक पिता और उसका बेटा, एक राज्य प्रतियोगी परीक्षा के लिए जा रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि रायसंगपार गांव के पास दोनों पानी के तेज प्रवाह में बह गए. उनका पता लगाने के लिए खोज जारी है.
एसईओसी ने कहा कि कच्छ जिले के अब्दासा तालुका और राजकोट के गोंडल में सोमवार सुबह छह बजे से 12 घंटे में 179 मिलीमीटर बारिश हुई. देवभूमि द्वारका जिले में भनवाद और जामनगर जिले के जाम जोधपुर में 12 घंटे की अवधि में 165 मिमी बारिश हुई. इसी तरह, कच्छ के लखपत में 129 मिलीमीटर बारिश हुई, इसके बाद पाटन में संतालपुर में 100 मिलीमीटर बारिश हुई.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह तक राज्य में वार्षिक औसत वर्षा का 102.73 प्रतिशत, जबकि कच्छ में अभी तक सबसे अधिक 188.04 प्रतिशत वर्षा दर्ज की गई है. पूर्व-मध्य क्षेत्र में अब तक की सबसे कम 79 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.मौसम विभाग ने कहा कि 24 अगस्त और 25 अगस्त के दौरान गुजरात में वर्षा जारी रहने की संभावना है.