नई दिल्ली : देश के कई राज्यों में बाढ़, बारिश, भूस्खलन के कारण स्थिति बिगड़ गई है. केरल अब तक 43 लोग भूस्खलन के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं असम में अब तक 110 लोगों की मौत बाढ़ की वजह से हो चुकी है. बारिश से मुंबई परेशान है तो दूसरी तरफ बिहार के लोग बाढ़ से त्रस्त हैं.
बिहार में बाढ़ से 87 हजार और लोग प्रभावित हुए हैं और राज्य में बाढ़ प्रभावित कुल लोगों की संख्या करीब 74 लाख हो गई है.
आपदा प्रबंधन विभाग से रविवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा पश्चिम चंपारण, खगड़िया, सारण, समस्तीपुर, सिवान, मधुबनी, मधेपुरा एवं सहरसा जिले भी बाढ़ से प्रभावित हैं ।
विभाग के मुताबिक इन जिलों के 125 प्रखंडों की 1232 पंचायतों में 74 लाख से अधिक आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है.
बाढ के कारण विस्थापित हुए लोगों को भोजन कराने के लिए 1267 सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गयी है. दरभंगा जिला में सबसे अधिक 15 प्रखंडों की 220 पंचायतों में 20 लाख से अधिक की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है.
बिहार के बाढ़ प्रभावित इन जिलों में बचाव और राहत कार्य चलाए जाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 33 टीमों की तैनाती की गयी है .
बागमती, अधवारा समूह, कमला बलान, गंडक, बूढ़ी गंडक जैसी नदियों में जल स्तर बढ़ने के कारण ये क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। विभिन्न स्थानों पर कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
बिहार में बाढ़ से अबतक कुल 23 लोगों की मौत चुकी है। दरभंगा जिले में सबसे अधिक नौ लोगों, मुजफ्फरपुर में छह, पश्चिम चंपारण में चार तथा सारण एवं सिवान में दो-दो लोगों की मौत हो चुकी है.
असम आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) के आंकड़ों की माने तो राज्य के चार जिलों में बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 8,456 हो गई है. धेमाजी, लखीमपुर, बक्सा और मोरीगांव जिले के 76 गांव बाढ़ से त्रस्त हैं. हालांकि सोमवार की सुबह तक किसी के मरने की कोई खबर प्राप्त नहीं हुई है. वहीं ब्रह्मपुत्र नदी जोरहाट जिले के निमातिघाट में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बाढ़ के कारण 4,156 हेक्टेयर फसलें बर्बाद हो गई है.
बता दें कि केरल के इडुक्की जिले में रविवार को 17 और शवों को मलबे से निकाला गया जिससे भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 43 हो गई. वहीं बिहार में बाढ़ से 87 हजार और लोग प्रभावित हुए हैं और राज्य में बाढ़ प्रभावित कुल लोगों की संख्या करीब 74 लाख हो गई है.
मौसम विभाग ने सोमवार को महाराष्ट्र के कई हिस्से में और अगले पांच दिनों में ओडिशा में भारी बारिश होगी। दिल्ली में आज हल्की बारिश हुई वहीं पंजाब और हरियाणा के कई हिस्से में बारिश के कारण अधिकतम तापमान में थोड़ी कमी आई.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने बुलेटिन में कहा कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, पश्चिमी उत्तरप्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्यप्रदेश, कर्नाटक और केरल के तटीय हिस्सों में सोमवार को बारिश होगी.
विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी उत्तरप्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी मध्यप्रदेश, विदर्भ, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण, गोवा, तटीय आंध्रप्रदेश, यनम, तेलंगाना और उत्तरी अंदरूनी कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है।
केरल के कई हिस्सों में रविवार को भारी बारिश हुई और छह जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है। आईएमडी ने कसारगोड, कन्नूर, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम और अलपुझा जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.