गुवाहाटी : असम के वन विभाग और काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान अधिकारियों ने बुधवार को राष्ट्रीय उद्यान पास एक गांव से एक बाघिन रेस्क्यू किया. बाढ़ का पानी पार्क में घुसने के कारण तीन रॉयल बंगाल टाइगर मंगलवार को बाढ़ के कारण संभवत: राष्ट्रीय उद्यान से बाहर आ गए थे.
वन अधिकारियों ने बताया कि तीन रॉयल बंगाल टाइगर मंगलवार को बाढ़ के कारण संभवत: राष्ट्रीय उद्यान से बाहर आ गए थे. जबकि दो बाघ कार्बी आंगलोंग के उच्च मैदानों की ओर बढ़ गए. उनमें से एक ने ग्रामीण के गोशाला में शरण ली थी.
बाघिन के गोशाला में शरण लेने के बाद वन अधिकारियों ने जानवरों की आवाजाही पर नजर रखने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
पढ़ें-असम बाढ़ : काजीरंगा के जानवरों के लिए बढ़ा खतरा, पलायन को मजबूर
दो साल की बाघिन को रेस्क्यू कर उसे राष्ट्रीय उद्यान के पास पनबारी के वन्यजीव बचाव केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया. पार्क के अधिकारियों ने बताया कि कुछ समय बाद बाघिन को जंगल में छोड़ दिया जाएगा.