ETV Bharat / bharat

यूपी : ताजमहल परिसर में बच्ची से कथित तौर पर छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

आगरा में स्थित ताजमहल परिसर में गुरुवार को आंध्र प्रदेश के पर्यटक के साथ आए चालक ने पांच साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर गलत हरकत करने की कोशिश की. बच्ची के शोर मचाने पर परिजनों ने चालक को पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, आरोपी का कहना था कि वह बच्ची को दुलार रहा था. पढ़ें विस्तार से...

ताजमहल में मासूम से छेड़छाड़
ताजमहल में मासूम से छेड़छाड़
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 1:45 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 3:43 PM IST

आगरा : ताजमहल परिसर में गुरुवार को आंध्र प्रदेश के एक चालक ने कथित तौर पर पांच साल की मासूम के साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया. बच्ची मुंबई से अपने परिवार के साथ ताजमहल का दीदार करने आई थी. वह गार्डन के पास खेल रही थी. बताया जा रहा है कि तभी उसके साथ आरोपी ने गलत हरकत की. जब बच्ची ने शोर मचाया तो परिजनों ने आरोपी चालक को पकड़ लिया. घटना की सूचना मिलते ही सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंच गए.

सीआईएसएफ ने आरोपी को हिरासत लेकर पर्यटन पुलिस के सुपुर्द कर दिया. हालांकि पीड़ित पर्यटक परिवार ने आरोपी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है. इसलिए पुलिस ने आरोपी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

वहीं, आरोपी का कहना है कि वह बच्ची को दुलार रहा था. मगर, ऐसा आरोप लगेगा, सोचा नहीं था.

परिजनों का शिकायत से इनकार
पुलिस ने जब बच्ची के परिजनों से आरोपी के खिलाफ तहरीर देने की बात कही, तो उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया. थाना प्रभारी इकबाल हैदर ने बताया कि आरोपी आंध्र प्रदेश का रहने वाला है. वह कार चालक है. एक पर्यटक को लेकर वह ताजमहल आया था. आरोपी के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है.

पढ़ें : फिरोजाबाद: छेड़छाड़ का विरोध किया तो महिला पर बदमाशों ने फेंका एसिड

पूर्व में भी हुई है ताज में वारदात
फरवरी माह में ताजमहल परिसर में एक युवती से छेड़छाड़ की घटना हुई थी. आरोपी मेरठ के एक गांव का प्रधान था. वह अपने मोबाइल से युवती की तस्वीर खींच रहा था. इस पर युवती ने उसको पकड़ लिया था. युवती कोलकाता की थी.

आगरा : ताजमहल परिसर में गुरुवार को आंध्र प्रदेश के एक चालक ने कथित तौर पर पांच साल की मासूम के साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया. बच्ची मुंबई से अपने परिवार के साथ ताजमहल का दीदार करने आई थी. वह गार्डन के पास खेल रही थी. बताया जा रहा है कि तभी उसके साथ आरोपी ने गलत हरकत की. जब बच्ची ने शोर मचाया तो परिजनों ने आरोपी चालक को पकड़ लिया. घटना की सूचना मिलते ही सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंच गए.

सीआईएसएफ ने आरोपी को हिरासत लेकर पर्यटन पुलिस के सुपुर्द कर दिया. हालांकि पीड़ित पर्यटक परिवार ने आरोपी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है. इसलिए पुलिस ने आरोपी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

वहीं, आरोपी का कहना है कि वह बच्ची को दुलार रहा था. मगर, ऐसा आरोप लगेगा, सोचा नहीं था.

परिजनों का शिकायत से इनकार
पुलिस ने जब बच्ची के परिजनों से आरोपी के खिलाफ तहरीर देने की बात कही, तो उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया. थाना प्रभारी इकबाल हैदर ने बताया कि आरोपी आंध्र प्रदेश का रहने वाला है. वह कार चालक है. एक पर्यटक को लेकर वह ताजमहल आया था. आरोपी के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है.

पढ़ें : फिरोजाबाद: छेड़छाड़ का विरोध किया तो महिला पर बदमाशों ने फेंका एसिड

पूर्व में भी हुई है ताज में वारदात
फरवरी माह में ताजमहल परिसर में एक युवती से छेड़छाड़ की घटना हुई थी. आरोपी मेरठ के एक गांव का प्रधान था. वह अपने मोबाइल से युवती की तस्वीर खींच रहा था. इस पर युवती ने उसको पकड़ लिया था. युवती कोलकाता की थी.

Last Updated : Nov 6, 2020, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.