हैदराबाद (तेलंगाना) : वनापर्थी जिले में रविवार तड़के एक मकान की छत ढहने से पांच महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. घटना वानापर्थी जिले के गोपालपेटा मंडल के बुद्धाराम के पास की है.
पुलिस के मुताबिक, परिवार के लोग घर के एक बुजुर्ग की पुण्यतिथि मनाने के लिए एकत्र हुए थे, उसी वक्त यह हादसा हो गया. गोपालपेट मंडल के बुद्धाराम गांव में मकान की छत ढहने से परिवार की पांच महिलाओं की मौत हो गई.
पढ़ें: पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या
बताया जा रहा है कि परिवार में चार बेटे, चार बेटियां और पोते-पोतियां थे, जो कोमाती चेवा नरसिम्हा की पहली पुण्यतिथि मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे. माना जा रहा है कि आधी रात जब सभी कमरे में सो रहे थे, उसी वक्त मकान की छत ढह गई.
मृतकों की पहचान चेवा मन्म्मा (68), सुप्रजा (38), वैष्णवी (21), रिंकी (18), उमादेवी (38) के रूप में की गई है. इस घटना में दो अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं हैं.
हादसे की सूचना मिलते ही जिले के प्रभारी एसपी सईसेखर और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, कृषि मंत्री एस निरंजन रेड्डी (वानापर्थी जिले से हैं) ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है.