पटना : जिले के सबौर में शनिवार को गंगा नहाने गए इंजीनियरिंग के पांच छात्र डूब गए. सबौर इंजीनियरिंग कॉलेज के इन छात्रों में दो की मौत हो गई जबकि तीन छात्रों को एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से निकाल लिया गया. मृत दोनों छात्रों के शवों को बरामद कर लिया गया है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पांचों छात्र करीब 2 बजे इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे गंगा नदी में नहाने के लिए गए थे. इसी दौरान तेज बहाव वाली जगह में एक छात्र चला गया और डूबने लगा. अपने साथी को डूबता देख एक अन्य छात्र उसे बचाने गया और वह भी डूबने लगा. इसी दौरान तीन और साथी पानी में डूबे छात्रों को बचाने के लिए गए और वे भी गहरे पानी में चले गए.
डूबने वाले द्वितीय वर्ष के छात्र
पांचों छात्र सेकेंड ईयर के बताए जा रहे हैं. घटना के बाद जहां मौके पर पुलिस पहुंच गई. वहीं गंगा नदी किनारे इंजीनियरिंग कॉलेज और आसपास के गांव के भी लोग जा पहुंचे.
तीन छात्रों को तो एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से निकाल लिया, लेकिन दो छात्रों को नहीं बचाया जा सका. काफी मशक्कत के बाद उनके शव बरामद किए गए. शवों को पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.