गुना: जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई नदी- नाले उफान पर हैं. गुना के म्याना थाना क्षेत्र अंतर्गत नदी पार करते समय 5 लोग पानी में बह गए. जिसमें से चार ने किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन एक व्यक्ति अभी भी लापता है. पुलिस और बचाव दल गोताखोरों की मदद से व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं.
म्याना थाना के ऊमरी चौकी अंतर्गत मकरावदा डेम पर पांच लोग मछली पकड़ने के लिए गए हुए थे. भैरव घाटी के पास उफनती नदी को पार करते समय पांचों लोग बह गए. जिसमें चार किसी तरह तैर कर किनारे आ गए लेकिन एक व्यक्ति अभी भी लापता है.
पढ़ें: आंध्र प्रदेश के कई गांव बाढ़ की चपेट में, गवर्नर ने किया हवाई सर्वेक्षण
पुलिस और बचाव दल गोताखोरों की मदद से बहे हुए व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका. तेज बारिश के चलते फतेहगढ़, धरनावदा, मक्सूदनगढ़, गुना, बमोरी के कई रास्ते नदी नाले उफान पर होने के कारण बंद है. वहीं कई लोग जान जोखिम में डालकर अपने वाहन और पैदल रास्ता पार करने से भी नहीं डर रहे हैं. वहीं भारी बारिश के कारण कुछ मकानों के छप्पर भी गिर गए.