ETV Bharat / bharat

मध्यप्रदेश में जलप्रलय, उफनती नदी में यूं बह गए पांच युवक - गुना में नदी में लापता हुआ व्यक्ति

म्याना थाना के ऊमरी चौकी अंतर्गत मकरावदा डेम पर पांच लोग मछली पकड़ने के लिए गए हुए थे. भैरव घाटी के पास उफनती नदी को पार करते समय पांचों लोग बह गए. पढ़ें पूरी खबर...

दी पार करते समय डूबे पांच लोग
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 4:27 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 7:27 AM IST

गुना: जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई नदी- नाले उफान पर हैं. गुना के म्याना थाना क्षेत्र अंतर्गत नदी पार करते समय 5 लोग पानी में बह गए. जिसमें से चार ने किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन एक व्यक्ति अभी भी लापता है. पुलिस और बचाव दल गोताखोरों की मदद से व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं.

म्याना थाना के ऊमरी चौकी अंतर्गत मकरावदा डेम पर पांच लोग मछली पकड़ने के लिए गए हुए थे. भैरव घाटी के पास उफनती नदी को पार करते समय पांचों लोग बह गए. जिसमें चार किसी तरह तैर कर किनारे आ गए लेकिन एक व्यक्ति अभी भी लापता है.

मध्यप्रदेश में जलप्रलय, नदी पार करते समय डूबे पांच लोग

पढ़ें: आंध्र प्रदेश के कई गांव बाढ़ की चपेट में, गवर्नर ने किया हवाई सर्वेक्षण

पुलिस और बचाव दल गोताखोरों की मदद से बहे हुए व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका. तेज बारिश के चलते फतेहगढ़, धरनावदा, मक्सूदनगढ़, गुना, बमोरी के कई रास्ते नदी नाले उफान पर होने के कारण बंद है. वहीं कई लोग जान जोखिम में डालकर अपने वाहन और पैदल रास्ता पार करने से भी नहीं डर रहे हैं. वहीं भारी बारिश के कारण कुछ मकानों के छप्पर भी गिर गए.

गुना: जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई नदी- नाले उफान पर हैं. गुना के म्याना थाना क्षेत्र अंतर्गत नदी पार करते समय 5 लोग पानी में बह गए. जिसमें से चार ने किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन एक व्यक्ति अभी भी लापता है. पुलिस और बचाव दल गोताखोरों की मदद से व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं.

म्याना थाना के ऊमरी चौकी अंतर्गत मकरावदा डेम पर पांच लोग मछली पकड़ने के लिए गए हुए थे. भैरव घाटी के पास उफनती नदी को पार करते समय पांचों लोग बह गए. जिसमें चार किसी तरह तैर कर किनारे आ गए लेकिन एक व्यक्ति अभी भी लापता है.

मध्यप्रदेश में जलप्रलय, नदी पार करते समय डूबे पांच लोग

पढ़ें: आंध्र प्रदेश के कई गांव बाढ़ की चपेट में, गवर्नर ने किया हवाई सर्वेक्षण

पुलिस और बचाव दल गोताखोरों की मदद से बहे हुए व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका. तेज बारिश के चलते फतेहगढ़, धरनावदा, मक्सूदनगढ़, गुना, बमोरी के कई रास्ते नदी नाले उफान पर होने के कारण बंद है. वहीं कई लोग जान जोखिम में डालकर अपने वाहन और पैदल रास्ता पार करने से भी नहीं डर रहे हैं. वहीं भारी बारिश के कारण कुछ मकानों के छप्पर भी गिर गए.

Intro:गुना जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कई नदी नाले उफान पर हैं। और कई रास्तों का संपर्क टूटा हुआ है। म्याना थाना क्षेत्र अंतर्गत 5 लोग पानी में बहने के बाद चार सकुशल बचे और 1 अभी भी लापता है। मिली जानकारी के अनुसार म्याना थाना के ऊमरी चौकी अंतर्गत मकरावदा डेम पर कल गुना के पांच लोग मछली पकड़ने के लिए गए हुए थे। रात्रि 8:00 बजे के आसपास उफनती नदी को भैरव घाटी के पास पार करते समय पांचों लोग बह गए। जिसमें चार किसी तरह तैर कर किनारे लगे। वही 1 व्यक्ति अभी भी लापता है। ।
Body:पुलिस और बचाव दल गोताखोरों की मदद से बहे हुए व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। बहने वाले व्यक्ति का नाम सुरेश कोरी पुत्र भाग चंद्र कोरी उम्र 36 साल निवासी पुरानी छावनी गुना बताया गया हैConclusion:तेज बारिश के चलते फतेहगढ़, धरनावदा, मक्सूदनगढ़, गुना, बमोरी के कई रास्ते नदी नाले उफान पर होने के कारण बंद है। वहीं कई लोग जान जोखिम में डालकर अपने वाहन और पैदल रास्ता पार करने से भी नहीं डर रहे हैं। इसी का परिणाम भैरो घाटी की घटना है, जहां 5 लोग बहे और 1 अभी भी लापता है।

Last Updated : Sep 27, 2019, 7:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.