अमरावती: आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले से एक दिल दहला देने वाला वाकया सामने आया है. शुक्रवार सुबह पांच बजे रेनीगुंटा मंडल क्षेत्र में एक सड़क हादसे नें पांच लोगों की जान ले ली, जबकि पांच अन्य इसमें घायल हो गये हैं.
घायलों को तिरुपति के रूया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पुलिस के अनुसार, गुंटूर जिले के अच्चमपेट मंडल क्षेत्र के रुद्रावरम गांव निवासी भगवान बालाजी के दर्शन करने के लिए एक वाहन में तिरुमला में जा रहे थे. उक्त वाहन ने गुरवराजुपल्ली के पास सड़क पर खड़ी लॉरी को टक्कर मार दी. दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई.
पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पुलवामा एनकाउंटर में जैश के 4 आतंकी ढेर, हथियार बरामद
इस हादसे में घायल पांच लोगों में से तीन की हालत चिंताजनक बनी हुई है. अस्पताल में इनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मामले की छानबीन की जा रही है.