ETV Bharat / bharat

चेन्नई : कचरे में पड़ा मिला पांच महीने का भ्रूण - पांच महीने का भ्रूण फेंका

चेन्नई के राघवन रोड पर कचरे के पास एक पांच महीने का भ्रूण पाया गया है. पुलिस ने आशंका जताई है कि शिशु की मौत के कारण अवैध रूप से किसी का गर्भपात कराकर उसे कचरे में फेंका गया. पढ़ें पूरी खबर...

five month fetus found in garbage
कचरे में मिला पांच महीने का भ्रूण
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 7:39 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु में पेरंबूर के राघवन रोड पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक कचरे के डब्बे के पास पांच महीने का भ्रूण फेंका गया. पुलिस को सूचना मिलने के बाद भ्रूण को जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

कुछ कुत्ते भ्रूण को कचरे से निकल कर सकड़ पर खींच ले गए, जिसे देखने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने पांच महीने के भ्रूण को जांच के लिए अस्पताल भेज दिया है.

five month fetus found in garbage
कचरे में मिला पांच महीने का भ्रूण

पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि पांच माह का भ्रूण एक लड़के का था, जिसे प्लास्टिक कवर में डाल कर कचरे के डब्बे में फेंका गया था.

पढ़ें- मंगोलपुरी : नाले के किनारे पड़ा मिला कन्या भ्रूण, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने आशंका जताई है कि शिशु की मौत के कारण किसी का अवैध रूप से गर्भपात कराया गया और भ्रूण को कूड़े में फेंक दिया.

चेन्नई : तमिलनाडु में पेरंबूर के राघवन रोड पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक कचरे के डब्बे के पास पांच महीने का भ्रूण फेंका गया. पुलिस को सूचना मिलने के बाद भ्रूण को जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

कुछ कुत्ते भ्रूण को कचरे से निकल कर सकड़ पर खींच ले गए, जिसे देखने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने पांच महीने के भ्रूण को जांच के लिए अस्पताल भेज दिया है.

five month fetus found in garbage
कचरे में मिला पांच महीने का भ्रूण

पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि पांच माह का भ्रूण एक लड़के का था, जिसे प्लास्टिक कवर में डाल कर कचरे के डब्बे में फेंका गया था.

पढ़ें- मंगोलपुरी : नाले के किनारे पड़ा मिला कन्या भ्रूण, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने आशंका जताई है कि शिशु की मौत के कारण किसी का अवैध रूप से गर्भपात कराया गया और भ्रूण को कूड़े में फेंक दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.