चेन्नई : तमिलनाडु में पेरंबूर के राघवन रोड पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक कचरे के डब्बे के पास पांच महीने का भ्रूण फेंका गया. पुलिस को सूचना मिलने के बाद भ्रूण को जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
कुछ कुत्ते भ्रूण को कचरे से निकल कर सकड़ पर खींच ले गए, जिसे देखने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने पांच महीने के भ्रूण को जांच के लिए अस्पताल भेज दिया है.
पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि पांच माह का भ्रूण एक लड़के का था, जिसे प्लास्टिक कवर में डाल कर कचरे के डब्बे में फेंका गया था.
पढ़ें- मंगोलपुरी : नाले के किनारे पड़ा मिला कन्या भ्रूण, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने आशंका जताई है कि शिशु की मौत के कारण किसी का अवैध रूप से गर्भपात कराया गया और भ्रूण को कूड़े में फेंक दिया.