ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : सड़क दुर्घटना में पांच की मौत, 10 घायल - karnataka

कर्नाटक के तुमकुर में दर्दनाक घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज चल रहा है.

सड़क हादसा.
author img

By

Published : May 11, 2019, 11:20 PM IST

तुमकुर : कर्नाटक के तुमकुर जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है. हथ्यालु हिल्स के तिपातुरु तालुक के पास एक ट्रैक्ट पलट गया. घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और 10 लोग के घायल होने की बात कही जा रही है.

मृतकों की पहचान कर ली गई है. घायलों का इलाज जारी है.

ये घटना उस वक्त हुई जब 15 लोग एक पूजा समारोह से लौट रहे थे. वे सभी एक मंदिर से वापस आ रहे थे. पहाड़ी से उतरते हुए फिसलन थी, जिसके चलते ड्राइवर का गाड़ी पर से कंट्रोल हट गया.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मामला दर्ज कर लिया गया है. घायलों का इलाज जारी है, उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

तुमकुर : कर्नाटक के तुमकुर जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है. हथ्यालु हिल्स के तिपातुरु तालुक के पास एक ट्रैक्ट पलट गया. घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और 10 लोग के घायल होने की बात कही जा रही है.

मृतकों की पहचान कर ली गई है. घायलों का इलाज जारी है.

ये घटना उस वक्त हुई जब 15 लोग एक पूजा समारोह से लौट रहे थे. वे सभी एक मंदिर से वापस आ रहे थे. पहाड़ी से उतरते हुए फिसलन थी, जिसके चलते ड्राइवर का गाड़ी पर से कंट्रोल हट गया.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मामला दर्ज कर लिया गया है. घायलों का इलाज जारी है, उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Intro:Body:



Five died, Ten injured as tractor overturns in Tumkur



Tumkur: Five died, Ten injured as tractor overturns at Hatyalu hill of Tipaturu taluk in Tumkur district. 



Deceased are identified as Shivalingayya (50), resident of Madapura village of Chikkanayakanahalli, Ningayya (48) and Shankaramma (45) from Ramagatta village, Bhuvan (07).



Incident took place during 15 people returning from Pooja program held at Hatyalu Narasimhaswamy temple in Tipaturu taluk. There was slope on the hill, so driver lost his control.



In related to this incident case has been filed in Chikkanayakanahalli police station. 


Conclusion:

For All Latest Updates

TAGGED:

karnataka
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.