तुमकुर : कर्नाटक के तुमकुर जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है. हथ्यालु हिल्स के तिपातुरु तालुक के पास एक ट्रैक्ट पलट गया. घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और 10 लोग के घायल होने की बात कही जा रही है.
मृतकों की पहचान कर ली गई है. घायलों का इलाज जारी है.
ये घटना उस वक्त हुई जब 15 लोग एक पूजा समारोह से लौट रहे थे. वे सभी एक मंदिर से वापस आ रहे थे. पहाड़ी से उतरते हुए फिसलन थी, जिसके चलते ड्राइवर का गाड़ी पर से कंट्रोल हट गया.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मामला दर्ज कर लिया गया है. घायलों का इलाज जारी है, उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया.