पुणे: मॉनसून खत्म होने के कगार पर है लेकिन पुणे में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पुणे में एक दीवार गिर गई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि यह दुर्घटना पुणे के सहाकार नगर में हुई है. बारिश के कारण अन्य स्थानों में भी कई लोगों की मौत हुई है. कुल मिलाकर अब तक बारिश की वजह से 10 लोगों की मारे जाने की खबर है.
मरने वालों मे दो पुरुष, दो महिला और एक बच्चा शामिल हैं. फिलहाल बॉडी का पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है.
बता दें कि पुणे में लगातार हो रही बारिश की वजह से अबतक10 लोगों की मौत हो चुकी है.
पुणे जिला क्लेक्टर नवल किशोर राम ने सभी स्कूलों और कॉलेजों में आज छुट्टी का ऐलान किया है. साथ ही पुणे में बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है.