ETV Bharat / bharat

बुलंदशहर रेप कांड : पांच आरोपी पकडे़, पीड़िता के परिवार से मिले डीएम-एसएसपी - दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाकर हत्या

बुलंदशहर रेप कांड में पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अभी भी फरार हैं. बुधवार को जिले के डीएम और एसएसपी पीड़िता के परिजनों से मिलने उनके गांव पहुंचे. डीएम और एसएसपी ने परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया है.

बुलंदशहर रेप कांड
बुलंदशहर रेप कांड
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 5:06 PM IST

बुलंदशहर : जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की एक दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने अब तक कुल पांच नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अभी भी फरार हैं. बुधवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार सिंह मृतका के गांव पहुंचे. अधिकारियों ने मृतका के परिजनों से बात कर परिवार को सुरक्षा और न्याय दिलाने का भरोसा दिया.

थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 15 अगस्त को एक किशोरी के साथ रेप की घटना सामने आई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, वहीं, बीते 17 नवंबर को पीड़ित परिजनों पर आरोपी पक्ष की तरफ से फैसले का दवाब बनाया गया.

जानकारी देते एसएसपी संतोष कुमार सिंह.

मृतका के परिजनों का आरोप है कि फैसला न करने पर आरोपी पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर मिट्टी का तेल छिड़क कर पीड़िता को जिंदा जला दिया. वहीं गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

90 प्रतिशत जल चुकी थी पीड़िता

बताया जा रहा है कि पीड़िता 90 प्रतिशत जल चुकी थी. जिला अस्पताल में इलाज के बाद पीड़िता को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया था, जहां उसने मंगलवार देर शाम अंतिम सांस ली. बुधवार शाम तक मृतका का शव दिल्ली से गांव पहुंचने की उम्मीद है.

इस मामले में सात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने पांच आरोपियों बीर सिंह, बदन सिंह, बनवारी, जसवंत और गौतम को गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि अन्य आरोपी संजय और काजल को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें- दबंगों ने घर में घुसकर युवती से की मारपीट, फाड़े कपड़े

बुलंदशहर : जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की एक दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने अब तक कुल पांच नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अभी भी फरार हैं. बुधवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार सिंह मृतका के गांव पहुंचे. अधिकारियों ने मृतका के परिजनों से बात कर परिवार को सुरक्षा और न्याय दिलाने का भरोसा दिया.

थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 15 अगस्त को एक किशोरी के साथ रेप की घटना सामने आई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, वहीं, बीते 17 नवंबर को पीड़ित परिजनों पर आरोपी पक्ष की तरफ से फैसले का दवाब बनाया गया.

जानकारी देते एसएसपी संतोष कुमार सिंह.

मृतका के परिजनों का आरोप है कि फैसला न करने पर आरोपी पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर मिट्टी का तेल छिड़क कर पीड़िता को जिंदा जला दिया. वहीं गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

90 प्रतिशत जल चुकी थी पीड़िता

बताया जा रहा है कि पीड़िता 90 प्रतिशत जल चुकी थी. जिला अस्पताल में इलाज के बाद पीड़िता को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया था, जहां उसने मंगलवार देर शाम अंतिम सांस ली. बुधवार शाम तक मृतका का शव दिल्ली से गांव पहुंचने की उम्मीद है.

इस मामले में सात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने पांच आरोपियों बीर सिंह, बदन सिंह, बनवारी, जसवंत और गौतम को गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि अन्य आरोपी संजय और काजल को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें- दबंगों ने घर में घुसकर युवती से की मारपीट, फाड़े कपड़े

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.