ETV Bharat / bharat

यूपी बेस्ट इनलैंड स्टेट, ओडिशा सर्वश्रेष्ठ समुद्री राज्य, अन्य राज्यों को भी पुरस्कार - बेस्ट इनलैंड स्टेट का देश में प्रथम पुरस्कार

देश में उत्तर प्रदेश को मत्स्य उत्पादकता एवं उत्पादन में वृद्धि को देखते हुए बेस्ट स्टेट कैटेगरी में बेस्ट इनलैंड स्टेट की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार दिया गया. पहाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों की केटेगरी में सर्वश्रेष्ठ का अवार्ड असम को जबकि समुद्री राज्यों में ओडिशा को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिया गया.

बेस्ट इनलैंड स्टेट का प्रथम पुरस्कार
बेस्ट इनलैंड स्टेट का प्रथम पुरस्कार
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 8:54 AM IST

Updated : Nov 22, 2020, 2:25 PM IST

नई दिल्ली / लखनऊ : 'विश्व मात्स्यिकी दिवस‘ के अवसर पर मत्स्य विभाग, उत्तर प्रदेश को बेस्ट स्टेट कैटिगरी में बेस्ट इनलैंड स्टेट का देश में प्रथम पुरस्कार मिला. कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली में हुआ. ओडिशा, असम समेत कई अन्य राज्यों को भी पुरस्कार से नवाजा गया है.

शनिवार को उत्तर प्रदेश के मत्स्य विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी को यह पुरस्कार भारत सरकार के मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री सारंगी ने दिया. उत्तर प्रदेश को मत्स्य उत्पादकता एवं उत्पादन में वृद्धि के दृष्टिगत बेस्ट स्टेट कैटिगरी में बेस्ट इनलैण्ड स्टेट (अंतदेर्शीय) की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार के रूप में 10 लाख रुपये, प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुए है.

विश्व मात्स्यिकी दिवस
विश्व मात्स्यिकी दिवस
विश्व मात्स्यिकी दिवस
विश्व मात्स्यिकी दिवस

अन्य राज्यों में ओडिशा को सर्वश्रेष्ठ समुद्री राज्य का पुरस्कार दिया गया है. इसके अलावा पहाड़ी राज्यों में असम पहले स्थान पर है.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने कहा, 'मछली का उत्पादन बढ़ाने के लिए हमें देश में मौजूद जलग्रस्त क्षेत्र, दलदली भूमि, झील, जलाशय, नहर, तालाब, बाढ़ग्रस्त मैदान, अप्रवाही जल यानी बैकवाटर, लैगून और कम खारा अंतदेर्शीय क्षेत्र जैसे संसाधन की तलाश करनी है.'

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 20,050 करोड़ रुपये की राशि से मछली उत्पादन, उत्पादकता, गुणवत्ता, प्रौद्योगिकी, उत्पादन के बाद की बुनियादी संरचना व प्रबंधन, आधुनिकीकरण और मूल्य श्रंखला का संवर्धन की कमियां दूर होंगी.

पुरस्कार हासिल करने वालों पर एक नजर-

  • बेस्ट मरीन गवर्नमेंट ऑर्गनाइजेशन / फेडरेशन / कॉर्पोरेशन / बोर्ड- तमिलनाडु फिशरीज डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लि.
  • बेस्ट इनलैंड गवर्नमेंट ऑर्गनाइजेशन / फेडरेशन / कॉर्पोरेशन / बोर्ड- तेलंगाना स्टेट फिशरमेन कोऑपरेटिव सोसाइटीज फेडरेशन लि.
  • बेस्ट हिल एंड नॉर्थ ईस्टर्न गवर्नमेंट ऑर्गनाइजेशन / फेडरेशन / कॉर्पोरेशन / बोर्ड- असम एपेक्स को-ऑपरेटिव फिश मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग फेडरेशन
  • सर्वश्रेष्ठ समुद्री जिला -कृष्णा, आंध्र प्रदेश
  • बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट - कालाहांडी, ओडिशा
  • सर्वश्रेष्ठ पहाड़ी और उत्तर पूर्वी जिला- नागांव, असम

बेस्ट फिशरीज एंटरप्राइजेस की श्रेणी में तीन राज्यों की अलग-अलग संस्थाओं को सम्मानित किया गया है.

  • साई एक्वा फीड्स, बापटला, गुंटूर, आंध्र प्रदेश
  • बेस्ट फिशरीज एंटरप्राइजेस -एम.एम. फिश सीड कल्टिवेशन प्राइवेट लिमिटेड, छत्तीसगढ़
  • बेस्ट फिशरीज एंटरप्राइजेस- सशिमी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, कर्नाटक

बेस्ट फिशरीज को-ऑपरेटिव सोसायटी / एफएफपीओ/ स्वयं सहायता समूह (एसएचजीएस) की श्रेणी में तीन संस्थाओं को सम्मानित किया हया है. इनमें दो केरल की संस्थाएं हैं, जबकि एक तमिलनाडु की संस्था है.

  • सह्याद्री एक्वैरियम फिश प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, केरल
  • नराक्कल नयरामबलम एफडीडब्ल्यूसीएस, केरल
  • नांबिकई मछली किसान समूह (SHG), तमिलनाडु

इसके अलावा दिल्ली, हरियाणा और मध्य प्रदेश के किसानों को भी अलग-अलग श्रेणियों में सम्मानित किया गया है.

  • बेस्ट इंडिविजुअल एंटरप्रेन्योर्स - मेसर्स आर एस पॉलीप्लास्ट, दिल्ली
  • बेस्ट इंडिविजुअल एंटरप्रेन्योर - मेसर्स एसआईके मछली कंपनी, धमतरी, छत्तीसगढ़
  • सर्वश्रेष्ठ मछली पालक (समुद्री राज्य)- चिन्नास्वामी, तमिलनाडु
  • सर्वश्रेष्ठ मछली पालक अंतर्देशीय राज्य- सुरेंद्र, हरियाणा
  • सर्वश्रेष्ठ मछली पालक (पहाड़ी और उत्तर पूर्वी राज्य) - अमल मेधी, असम
  • सर्वश्रेष्ठ फिनिश हैचरी- के. रामचंद्र वर्मा, मध्य प्रदेश
  • बेस्ट श्रिम्प हैचरी - आर कुमार येलंकल- वैसाखी बायो - मरीन प्राइवेट लिमिटेड, विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश

पुरस्कार हासिल करने के बाद उत्तर प्रदेश के पशुधन, मत्स्य विकास एवं दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा उत्तर प्रदेश में एफएफपीओ के गठन, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत संचालित किए जाने वाले कार्यक्रमों हेतु अधिक से अधिक केन्द्रीय सहायता उपलब्ध कराये जाने हेतु बल दिया गया. उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार उत्तर प्रदेश को मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने और मछुआ समुदाय के उत्थान के लिए दृढ़संकल्पित और निरन्तर प्रयत्नशील है. उन्होंने कहा कि मत्स्य विकास के क्षेत्र में राज्य सरकार की प्रभावी व दूरदर्शी नीतियों का ही परिणाम है कि उत्तर प्रदेश को बेस्ट स्टेट कैटिगरी में बेस्ट इनलैंड स्टेट का देश में प्रथम पुरस्कार मिला है.

कैबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर मत्स्य विभाग के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि विभाग द्वारा अधिक से अधिक लाभार्थियों को मछुआ आवास योजना, मछुआ दुर्घटना बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड आदि विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. साथ ही मात्स्यिकी के क्षेत्र की नवीनतम जानकारी भी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश का मत्स्य विभाग मत्स्य पालकों को स्वरोजगाार प्रदान करते हुए उनका आर्थिक स्वावलम्बन, ग्रामीण व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण और किसानों की आय दोगुनी करने के लिए निरन्तर कार्य कर रहा है.

यह अधिकारी रहे उपस्थित
पुरस्कार ग्रहण कार्यक्रम में मत्स्य विभाग के निदेशक एसके सिंह भी उपस्थित थे. उन्होंने कि उत्तर प्रदेश में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा ससंचालित सभी योजनाओं का सुनियोजित क्रियान्वयन किया जा रहा है. कार्यक्रम में भारत सरकार के मत्स्य विभाग के सचिव डॉ. राजीव रंजन, संयुक्त सचिव जे.बाला व सागर मेहरा, एनएफडीबी की मुख्य कार्यकारी सी. सुवर्णा सहित अन्य राज्यों के अधिकारीगण उपस्थित रहे.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

नई दिल्ली / लखनऊ : 'विश्व मात्स्यिकी दिवस‘ के अवसर पर मत्स्य विभाग, उत्तर प्रदेश को बेस्ट स्टेट कैटिगरी में बेस्ट इनलैंड स्टेट का देश में प्रथम पुरस्कार मिला. कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली में हुआ. ओडिशा, असम समेत कई अन्य राज्यों को भी पुरस्कार से नवाजा गया है.

शनिवार को उत्तर प्रदेश के मत्स्य विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी को यह पुरस्कार भारत सरकार के मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री सारंगी ने दिया. उत्तर प्रदेश को मत्स्य उत्पादकता एवं उत्पादन में वृद्धि के दृष्टिगत बेस्ट स्टेट कैटिगरी में बेस्ट इनलैण्ड स्टेट (अंतदेर्शीय) की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार के रूप में 10 लाख रुपये, प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुए है.

विश्व मात्स्यिकी दिवस
विश्व मात्स्यिकी दिवस
विश्व मात्स्यिकी दिवस
विश्व मात्स्यिकी दिवस

अन्य राज्यों में ओडिशा को सर्वश्रेष्ठ समुद्री राज्य का पुरस्कार दिया गया है. इसके अलावा पहाड़ी राज्यों में असम पहले स्थान पर है.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने कहा, 'मछली का उत्पादन बढ़ाने के लिए हमें देश में मौजूद जलग्रस्त क्षेत्र, दलदली भूमि, झील, जलाशय, नहर, तालाब, बाढ़ग्रस्त मैदान, अप्रवाही जल यानी बैकवाटर, लैगून और कम खारा अंतदेर्शीय क्षेत्र जैसे संसाधन की तलाश करनी है.'

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 20,050 करोड़ रुपये की राशि से मछली उत्पादन, उत्पादकता, गुणवत्ता, प्रौद्योगिकी, उत्पादन के बाद की बुनियादी संरचना व प्रबंधन, आधुनिकीकरण और मूल्य श्रंखला का संवर्धन की कमियां दूर होंगी.

पुरस्कार हासिल करने वालों पर एक नजर-

  • बेस्ट मरीन गवर्नमेंट ऑर्गनाइजेशन / फेडरेशन / कॉर्पोरेशन / बोर्ड- तमिलनाडु फिशरीज डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लि.
  • बेस्ट इनलैंड गवर्नमेंट ऑर्गनाइजेशन / फेडरेशन / कॉर्पोरेशन / बोर्ड- तेलंगाना स्टेट फिशरमेन कोऑपरेटिव सोसाइटीज फेडरेशन लि.
  • बेस्ट हिल एंड नॉर्थ ईस्टर्न गवर्नमेंट ऑर्गनाइजेशन / फेडरेशन / कॉर्पोरेशन / बोर्ड- असम एपेक्स को-ऑपरेटिव फिश मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग फेडरेशन
  • सर्वश्रेष्ठ समुद्री जिला -कृष्णा, आंध्र प्रदेश
  • बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट - कालाहांडी, ओडिशा
  • सर्वश्रेष्ठ पहाड़ी और उत्तर पूर्वी जिला- नागांव, असम

बेस्ट फिशरीज एंटरप्राइजेस की श्रेणी में तीन राज्यों की अलग-अलग संस्थाओं को सम्मानित किया गया है.

  • साई एक्वा फीड्स, बापटला, गुंटूर, आंध्र प्रदेश
  • बेस्ट फिशरीज एंटरप्राइजेस -एम.एम. फिश सीड कल्टिवेशन प्राइवेट लिमिटेड, छत्तीसगढ़
  • बेस्ट फिशरीज एंटरप्राइजेस- सशिमी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, कर्नाटक

बेस्ट फिशरीज को-ऑपरेटिव सोसायटी / एफएफपीओ/ स्वयं सहायता समूह (एसएचजीएस) की श्रेणी में तीन संस्थाओं को सम्मानित किया हया है. इनमें दो केरल की संस्थाएं हैं, जबकि एक तमिलनाडु की संस्था है.

  • सह्याद्री एक्वैरियम फिश प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, केरल
  • नराक्कल नयरामबलम एफडीडब्ल्यूसीएस, केरल
  • नांबिकई मछली किसान समूह (SHG), तमिलनाडु

इसके अलावा दिल्ली, हरियाणा और मध्य प्रदेश के किसानों को भी अलग-अलग श्रेणियों में सम्मानित किया गया है.

  • बेस्ट इंडिविजुअल एंटरप्रेन्योर्स - मेसर्स आर एस पॉलीप्लास्ट, दिल्ली
  • बेस्ट इंडिविजुअल एंटरप्रेन्योर - मेसर्स एसआईके मछली कंपनी, धमतरी, छत्तीसगढ़
  • सर्वश्रेष्ठ मछली पालक (समुद्री राज्य)- चिन्नास्वामी, तमिलनाडु
  • सर्वश्रेष्ठ मछली पालक अंतर्देशीय राज्य- सुरेंद्र, हरियाणा
  • सर्वश्रेष्ठ मछली पालक (पहाड़ी और उत्तर पूर्वी राज्य) - अमल मेधी, असम
  • सर्वश्रेष्ठ फिनिश हैचरी- के. रामचंद्र वर्मा, मध्य प्रदेश
  • बेस्ट श्रिम्प हैचरी - आर कुमार येलंकल- वैसाखी बायो - मरीन प्राइवेट लिमिटेड, विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश

पुरस्कार हासिल करने के बाद उत्तर प्रदेश के पशुधन, मत्स्य विकास एवं दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा उत्तर प्रदेश में एफएफपीओ के गठन, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत संचालित किए जाने वाले कार्यक्रमों हेतु अधिक से अधिक केन्द्रीय सहायता उपलब्ध कराये जाने हेतु बल दिया गया. उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार उत्तर प्रदेश को मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने और मछुआ समुदाय के उत्थान के लिए दृढ़संकल्पित और निरन्तर प्रयत्नशील है. उन्होंने कहा कि मत्स्य विकास के क्षेत्र में राज्य सरकार की प्रभावी व दूरदर्शी नीतियों का ही परिणाम है कि उत्तर प्रदेश को बेस्ट स्टेट कैटिगरी में बेस्ट इनलैंड स्टेट का देश में प्रथम पुरस्कार मिला है.

कैबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर मत्स्य विभाग के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि विभाग द्वारा अधिक से अधिक लाभार्थियों को मछुआ आवास योजना, मछुआ दुर्घटना बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड आदि विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. साथ ही मात्स्यिकी के क्षेत्र की नवीनतम जानकारी भी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश का मत्स्य विभाग मत्स्य पालकों को स्वरोजगाार प्रदान करते हुए उनका आर्थिक स्वावलम्बन, ग्रामीण व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण और किसानों की आय दोगुनी करने के लिए निरन्तर कार्य कर रहा है.

यह अधिकारी रहे उपस्थित
पुरस्कार ग्रहण कार्यक्रम में मत्स्य विभाग के निदेशक एसके सिंह भी उपस्थित थे. उन्होंने कि उत्तर प्रदेश में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा ससंचालित सभी योजनाओं का सुनियोजित क्रियान्वयन किया जा रहा है. कार्यक्रम में भारत सरकार के मत्स्य विभाग के सचिव डॉ. राजीव रंजन, संयुक्त सचिव जे.बाला व सागर मेहरा, एनएफडीबी की मुख्य कार्यकारी सी. सुवर्णा सहित अन्य राज्यों के अधिकारीगण उपस्थित रहे.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Last Updated : Nov 22, 2020, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.