पटना : बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. हर पार्टी अपना दम-खम दिखाने का मौका नहीं छोड़ रही है. कोरोना के मद्देनजर बिहार चुनाव कुल तीन चरणों में कराए जाने हैं. पहले चरण के मतदान 28 अक्टूबर को कराए जाएंगे.
बता दें कि दूसरे चरण का चुनाव तीन नवंबर और तीसरे चरण का चुनाव सात नवंबर को कराया जाएगा. इन चुनावों के नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
पहले चरण के चुनाव में 16 जिलों की 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में सबसे ज्यादा सीटें आरजेडी के पास हैं. इस चरण की 13 सीटें आरक्षित हैं और नीतीश सरकार के सात मंत्रियों की किस्मत का फैसला यहीं से होना है.
पहले चरण के मतदान में कुल 2.14 करोड़ मतदाता 71 सीटों पर खड़े उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. वहीं पहले चरण के चुनाव में 319 आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवार है, जिसमें गया में 49, भोजपुर में 39, और बक्सर में 23 है.
पहले चरण के लिए कुल नामांकन 1354 उम्मीदवारों ने किया, जबकि महिला उम्मीदवारों की संख्या 311 रही. स्क्रूटनी के बाद पहले चरण में 17 सीटों पर 1066 उम्मीदवारों के पर्चे सही पाए गए. अब इनके भाग्य का फैसला जनता करेगी.
बिहार विधानसभा की 71 सीटों पर चुनाव 28 अक्टूबर को कराए जाने हैं. पहले चरण की विधानसभा सीटों में औरंगाबाद, रफीगंज, जेहानाबाद, सासाराम, बोध गया (एससी), बक्सर, पालीगंज, नवादा, जमुई, सुल्तानगंज, मुंगेर, आरा, लखीसराय, शेखपुरा और अरवल प्रमुख हैं.
इनके अलावा जिन सीटों पर चुनाव होना है उनके नाम पर एक नजर;
- गया टाउन
- कहलगांव
- मोकामा
- बाढ़
- मसौढ़ी (एससी)
- बिक्रम
- संदेश
- बरहारा
- अगियांव (एससी)
- घोसी
- मखदूमपुर (एससी)
- गोह
- ओबरा
- नबी नगर
- कुटुम्बा (एससी)
- रफीगंज
- गुरुआ
- शेरघाटी
- इमामगंज (एससी)
- बाराचट्टी (एससी)
- तरारी
- जगदीशपुर
- शाहपुर
- ब्रह्मपुर
- डुमरांव
- रायपुर (एससी)
- मोहनिया (एससी)
- भभुआ
- चैनपुर
- चेनारी (एससी)
- करहगर
- अमरपुर
- धोरैया (एससी)
- कटोरिया (एसटी)
- बेलहर
- तारापुर
- जमालपुर
- सूर्यगढ़
- बारबीघा
- दिनारा
- नोखा
- डेहरी
- कराकट
- कुर्था
- टेकारी
- बेलागंज
- अतरी
- वजीरगंज
- राजौली (एससी)
- हिसुआ
- गोबिंदपुर
- वरसालीगंज
- सिकंदरा (एससी)
- झाझा
- चकाई
गौरतलब है कि पहले चरण के चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने 23 अक्टूबर एक ही दिन में सासाराम, भागलपुर और गया में जनसभाएं कीं. मोदी विपक्षी पार्टियों पर आक्रामक रहे. बिहार में प्रधानमंत्री की 12 रैलियां शेड्यूल की गई हैं.
इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी बिहार चुनाव प्रचार के क्रम में पहली जनसभा को संबोधित किया. राहुल ने नवादा के हिसुआ में अपनी पहली रैली को संबोधित किया.