कानपुर : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर विभिन्न रोगों के उपचार खोजने के उपक्रम में मेडिसिन इंजीनियरिंग का नया पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है.
आईआईटी कानपुर में मेडिसिन इंजीनियरिंग में विशेषज्ञता वाला कोर्स होगा. इस कोर्स का उद्देश्य चिकित्सकों को बीमारियों को समझने और उनका तेजी से इलाज में मदद करने के लिए तकनीकी और इंजीनियरिंग सहायता प्रदान करना है.
आईआईटी के 60वें स्थापना दिवस पर मेडिसिन इंजीनियरिंग के लिए इस केंद्र की आधारशिला रखी गई. इस केंद्र में, चिकित्सा उपकरण, चिकित्सा इंजीनियरिंग और संबंधित विषयों से संबंधित अनुसंधान आयोजित किए जाएंगे.
पढ़ें - RCEP मुद्दा : सोनिया गांधी के बयान पर पीयूष गोयल का पलटवार
प्रो.अभय करंदीकर, निदेशक, आईआईटी कानपुर ने कहा कि 'आईआईटी कानपुर में इस केंद्र के शुरू होने के साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में अनुसंधान कार्य यहां शुरू हो जाएगा. यह विभिन्न गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए नई उपचार तकनीकों को खोजने में मदद करेगा. इसके बाद, हम सुपर-स्पेशलिटी और मेडिकल कॉलेज खोलने के बारे में विचार करेंगे.
शनिवार को नींव रखने और भूमि पूजन समारोह के साथ केंद्र पर काम शुरू हुआ है. केंद्र के लिए मेहता परिवार फाउंडेशन द्वारा फंडिंग की गई है.