ETV Bharat / bharat

IIT कानपुर में भारत का पहला मेडिकल इंजीनियरिंग केंद्र

IIT कानपुर ने चिकित्सा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र को नया आयाम देने के उद्देश्य से अपने 60वें स्थापना दिवस के अवसर पर मेडिकल इंजीनियरिंग के लिए एक केंद्र स्थापित किया. इसके साथ ही आईआईटी कानपुर देश का पहला आईआईटी बन गया है, जहां मेडिसिन इंजीनियरिंग की पढ़ाई होगी.

IIT कानपुर में मेडिकल इंजीनियरिंग केंद्र की स्थापना.
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 4:40 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 7:46 PM IST

कानपुर : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर विभिन्न रोगों के उपचार खोजने के उपक्रम में मेडिसिन इंजीनियरिंग का नया पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है.

आईआईटी कानपुर में मेडिसिन इंजीनियरिंग में विशेषज्ञता वाला कोर्स होगा. इस कोर्स का उद्देश्य चिकित्सकों को बीमारियों को समझने और उनका तेजी से इलाज में मदद करने के लिए तकनीकी और इंजीनियरिंग सहायता प्रदान करना है.

आईआईटी के 60वें स्थापना दिवस पर मेडिसिन इंजीनियरिंग के लिए इस केंद्र की आधारशिला रखी गई. इस केंद्र में, चिकित्सा उपकरण, चिकित्सा इंजीनियरिंग और संबंधित विषयों से संबंधित अनुसंधान आयोजित किए जाएंगे.

IIT कानपुर के डायरेक्टर से खास बातचीत

पढ़ें - RCEP मुद्दा : सोनिया गांधी के बयान पर पीयूष गोयल का पलटवार

प्रो.अभय करंदीकर, निदेशक, आईआईटी कानपुर ने कहा कि 'आईआईटी कानपुर में इस केंद्र के शुरू होने के साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में अनुसंधान कार्य यहां शुरू हो जाएगा. यह विभिन्न गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए नई उपचार तकनीकों को खोजने में मदद करेगा. इसके बाद, हम सुपर-स्पेशलिटी और मेडिकल कॉलेज खोलने के बारे में विचार करेंगे.

शनिवार को नींव रखने और भूमि पूजन समारोह के साथ केंद्र पर काम शुरू हुआ है. केंद्र के लिए मेहता परिवार फाउंडेशन द्वारा फंडिंग की गई है.

कानपुर : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर विभिन्न रोगों के उपचार खोजने के उपक्रम में मेडिसिन इंजीनियरिंग का नया पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है.

आईआईटी कानपुर में मेडिसिन इंजीनियरिंग में विशेषज्ञता वाला कोर्स होगा. इस कोर्स का उद्देश्य चिकित्सकों को बीमारियों को समझने और उनका तेजी से इलाज में मदद करने के लिए तकनीकी और इंजीनियरिंग सहायता प्रदान करना है.

आईआईटी के 60वें स्थापना दिवस पर मेडिसिन इंजीनियरिंग के लिए इस केंद्र की आधारशिला रखी गई. इस केंद्र में, चिकित्सा उपकरण, चिकित्सा इंजीनियरिंग और संबंधित विषयों से संबंधित अनुसंधान आयोजित किए जाएंगे.

IIT कानपुर के डायरेक्टर से खास बातचीत

पढ़ें - RCEP मुद्दा : सोनिया गांधी के बयान पर पीयूष गोयल का पलटवार

प्रो.अभय करंदीकर, निदेशक, आईआईटी कानपुर ने कहा कि 'आईआईटी कानपुर में इस केंद्र के शुरू होने के साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में अनुसंधान कार्य यहां शुरू हो जाएगा. यह विभिन्न गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए नई उपचार तकनीकों को खोजने में मदद करेगा. इसके बाद, हम सुपर-स्पेशलिटी और मेडिकल कॉलेज खोलने के बारे में विचार करेंगे.

शनिवार को नींव रखने और भूमि पूजन समारोह के साथ केंद्र पर काम शुरू हुआ है. केंद्र के लिए मेहता परिवार फाउंडेशन द्वारा फंडिंग की गई है.

Dear Vishwanath

Please find the translation below:


IIT Kanpur to have India’s first Medical-Engineering centre

On the occasion of the 60th foundation day of Indian Institute of Technology, a centre for engineering in medicine will be established at IIT Kanpur. This will aim to give new dimension to the field of technique in medicine. IIT Kanpur will be country’s first IIT to have a course dedicated to the study of Medicine Engineering.

Kanpur:  IIT Kanpur is ready to venture into the field of technology in medicine for finding treatments to various diseases. IIT Kanpur will have a course specialising in Medicine engineering. The aim of this course if to provide technical and engineering assistance to medical practitioners to understand diseases and help in their faster treatment.

On the 60th foundation day of IIT,the foundation stone of this centre for Engineering in Medicine will be laid. At this centre, research related to medical equipments  medical engineering and related topics would be conducted.

Prof.Abhay Karandikar, Director IIT Kanpur said that “ with the start of this centre at IIT Kanpur, research work in the field of Medicine will be started here. This will help in finding new treatment techniques for the treatment of various serious diseases. After this we will progress to super-speciality and Medical College also.”

The work on the centre will start with foundation laying and bhoomi poojan ceremony on Saturday. The funds for the centre has been provided by the Mehta Family Foundation.

 

Regards

Ambuj Nautiyal

Managing Director

Last Updated : Nov 3, 2019, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.