अजमेर : दिल्ली के गणतंत्र दिवस की परेड में फ्लाई पास्ट का नेतृत्व राजस्थान की बेटी वायु सेना में फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्वाति राठौड़ करेंगी. यह राजस्थान के लिए गर्व का अवसर है. माना जा रहा है कि गणतंत्र दिवस के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी महिला पायलट फ्लाई पास्ट के नेतृत्व का जिम्मा मिला है.
वायु सेना में फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्वाति राठौड़ मूलत: नागौर के प्रेमपुरा गांव की है. स्वाति राठौड़ अजमेर की मयूर स्कूल में पढ़ चुकी हैं. इसके बाद उन्होंने उच्च शिक्षा जयपुर के आईसीजी कॉलेज में ली थी. फिलहाल, स्वाति अजमेर में रहती हैं. स्वाति प्रदेश में ही एयरबेस में तैनात हैं.
जानकारी के मुताबिक स्वाति को गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड में फ्लाइट पास्ट का जिम्मा मिला है. इससे पहले स्वाति राठौड़ वायु सेना दिवस पर फ्लाई पास्ट की अगवानी कर चुकी है. स्वाति ने केरल में बाढ़ के दौरान अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए और जोखिम उठाकर हजारों लोगों को एअरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया था. स्वाति के पिता डॉ. भवानी सिंह कृषि विभाग में उप निर्देशक है.
यह भी पढ़ें : ओडिशा : पहली आदिवासी महिला पायलट अनुप्रिया, महिलाओं के लिए बनीं प्रेरणस्त्रोत
जानकारी के मुताबिक फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्वाति राठौड़ के नेतृत्व में हवाई जहाज की एक फॉरमेशन राजपथ के ऊपर से गुजरेगी, जिसमें 5 विमान शामिल रहेंगे. यह महिला शक्ति और सशक्तिकरण का संदेश देंगे. इसके अलावा वायु सेना की ओर से झांकी में सुखाई-30, हेलीकॉप्टर और हल्के लड़ाकू विमान शामिल रहेंगे.