ETV Bharat / bharat

सागर नगर निगम की पूर्व महापौर कमला बुआ का निधन

निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर कभी सागर नगर निगम के महापौर का पद संभालने वालीं किन्नर कमला बुआ का 65 साल की उम्र में निधन हो गया है. जानें, वर्तमान महापौर ने उनकी मृत्यु पर दुख जताते हुए क्या कुछ कहा...

पूर्व महापौर कमला बुआ का निधन
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 11:47 PM IST

भोपाल/सागर : लगभग एक दशक पहले मध्यप्रदेश के सागर नगर निगम की महापौर का चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत कर देश में सुर्खियां बटोरने वालीं किन्नर कमला बुआ का गुरुवार को निधन हो गया. कमला बुआ की उम्र 65 वर्ष थी और वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं.

.पूर्व महापौर कमला बुआ के निधन पर शहर के वर्तमान महापौर अभय दरे ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान गतात्मा को शांति प्रदान करें.

पढ़ें : नहीं रहे महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह, पटना में हुआ निधन

उन्होंने कहा, 'मैं सागर नगर निगम की ओर से बुआ जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.'

कमला बुआ वर्ष 2009 में भाजपा की सुमन अहिरवार को 43000 मतों से हराकर सागर नगर निगम की महापौर निर्वाचित हुई थीं.

हालांकि दिसम्बर 2012 में जाति प्रमाणपत्र फर्जी पाए जाने पर अदालत ने उनका निर्वाचन शून्य घोषित कर दिया था.

भोपाल/सागर : लगभग एक दशक पहले मध्यप्रदेश के सागर नगर निगम की महापौर का चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत कर देश में सुर्खियां बटोरने वालीं किन्नर कमला बुआ का गुरुवार को निधन हो गया. कमला बुआ की उम्र 65 वर्ष थी और वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं.

.पूर्व महापौर कमला बुआ के निधन पर शहर के वर्तमान महापौर अभय दरे ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान गतात्मा को शांति प्रदान करें.

पढ़ें : नहीं रहे महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह, पटना में हुआ निधन

उन्होंने कहा, 'मैं सागर नगर निगम की ओर से बुआ जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.'

कमला बुआ वर्ष 2009 में भाजपा की सुमन अहिरवार को 43000 मतों से हराकर सागर नगर निगम की महापौर निर्वाचित हुई थीं.

हालांकि दिसम्बर 2012 में जाति प्रमाणपत्र फर्जी पाए जाने पर अदालत ने उनका निर्वाचन शून्य घोषित कर दिया था.

ZCZC
PRI ESPL NAT WRG
.SAGAR BES17
MP-EUNUCH-MAYOR
Kamla Bua, first eunuch mayor of Sagar dies
         Sagar (MP), Nov 14 (PTI) Kamla Bua, the first eunuch
mayor of Sagar in Madhya Pradesh, died at the age of 65 after
a pronlonged illness, an official said here on Thursday.
         Bua suffered from a prolonged illness and breathed her
last on Thursday, said mayor Abhay Dare.
         Bua was elected as Sagar's mayor in 2009 after
defeating BJP rival Suman Ahirwar by a margin of over 43,000
votes.
         Ahirwar later moved court against Bua's election,
following which a lower court verdict in 2011 cancelled her
candidature on the grounds that Bua had contested from a seat
reserved for Scheduled Caste women, and eunuchs cannot be
categorised as women and Bua also could not produce a caste
certificate, Ahirwar's lawyer Krishnavir said.
         In June 2012, the lower court's verdict was upheld by
the Madhya Pradesh High Court, he said.
         In 2002, Kamla Jaan became the first eunuch mayor in
Madhya Pradesh after getting elected in Katni town.
         However, the Madhya Pradesh High Court later quashed
this election on the grounds that Jaan had contested on the
seat reserved for male candidates, while her name in the
voters' list was in the female category. PTI COR ADU MAS
ARU
ARU
11141936
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.