शिकागो : अमेरिका के शिकागों में भारतीय नागरिक मोहम्मद मुजीबुद्दीन पर कुछ लोगों ने फायरिंग की. इस दौरान वो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. फिलहाल उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के निवासी 43 वर्षीय मोहम्मद मुजीबुद्दीन पर शिकागो के इलिनोइस स्थित एस मिशिगन एवेन्यू के 11300 ब्लॉक में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अमेरिका के समय के अनुसार सोमवार तड़के लगभग 4:30 बजे गोलीबारी की गई.
हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें गंभीर अवस्था में यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागों अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
इस संबंध में मजलिस बचाओ तहरीक (एमबीटी) के प्रवक्ता अमजदुल्लाह खान ने विदेशमंत्री एस जयशंकर को जानकारी दी है. उन्होंने वॉशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास और शिकागो में भारतीय परामर्शदाता से अनुरोध किया है कि वह मुजीबुद्दीन के लिए सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सहायता का इंतजाम किया जाए.
पढ़ें - विदेशी नागरिकों से ठगी में दिल्ली के कॉल सेंटर से 42 लोग गिरफ्तार
अमजदुल्लाह खान ने कहा कि जल्द से जल्द पीड़ित के परिवार से संपर्क करने की अपील की है.