डिब्रूगढ़ : असम मेडिकल कॉलेज में आईसीयू में शार्ट सर्किट होने से एक नवजात की मौत हो गई. हादसा डिब्रूगढ़ में रविवार देर रात हुआ.
हादसे के बाद तीन दिन की बच्ची को बचाने में उसकी मां और अन्य लोग भी झुलस गए. बच्ची पांच नवंबर को जन्मी थी, जिसे वेंटिलेटर पर रखा गया था. शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने के बाद रात में गायनोकोलॉजी वार्ड में अव्यवस्था फैल गई, स्थानीय लोगों ने कहा कि आग को और फैलने से रोकने के लिए अस्पताल अधिकारियों को बिजली कनेक्शन को बंद करना पड़ा. मामले में अस्पताल प्रशासन ने किसी तरह की टिप्पणी नहीं की है.