नई दिल्ली: असम के सिलचर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. दरअसल, सिलचर-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस के 3 डिब्बों में अचानक आज सुबह आग लग गई. आग लगने के बाद ट्रेन से धुएं का गुबार उठता देखा गया जिससे आसपास के यात्रियों में दहशत फैल गई.
जानकारी के अनुसार यह ट्रेन सिलचर से चलने वाली थी और उससे पहले पिट लाइन पर खड़ी थी.
पढ़ें: LIVE: श्रीलंका पहुंचे पीएम मोदी, प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने किया स्वागत
हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लोगों के अनुसार ट्रेन के पहले एक बोगी से आग की लपटें उठती देखी गईं लेकिन बाद में इसने कई बोगियों को चपेट में ले लिया.
इस घटना के तुरंत बाद सिलचर फायर सर्विस और राज्य आपदा नियंत्रयण बल (SDRF) का दस्ता घटनास्थल पर पहुंच गया और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.