अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद शहर के निकट सानंद औद्योगिक क्षेत्र में एक डायपर फैक्ट्री में बुधवार को भीषण आग लग गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि आग सुबह करीब साढ़े आठ बजे लगी और आग को बुझाने का प्रयास अब भी जारी है. उन्होंने कहा कि हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
उन्होंने बताया कि अहमदाबाद अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा (एएफईएस) के कर्मचारी और पास के नगर निकाय के कर्मचारी आग बुझाने के काम में जुटे हुए हैं.
इस घटना पर संज्ञान लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीआरएफ की तैनाती के आदेश दिये हैं.
शाह ने ट्वीट कर कहा, सानंद में एक कारखाने में आग के बारे में पता चला. मैं जिलाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हूं. दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं, मैंने एनडीआरएफ से आग बुझाने में मदद करने को कहा है.
अधिकारियों के मुताबिक आग सेनेटरी उत्पाद निर्माता यूनिचार्म इंडिया प्राइवेड लिमिटेड के स्वामित्व वाले संयंत्र के बड़े हिस्से में फैली है. उन्होंने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पाने में 48 और घंटों का वक्त लग सकता है.
दमकल अधिकारी मिथुन मिस्त्री ने कहा, आग सुबह करीब साढ़े आठ बजे शुरू हुई. आग बुझाने के काम में दमकल की 25 गाड़ियां और 125 कर्मचारी लगे हुए हैं.
उन्होंने कहा, लपटें अब भी उठ रही हैं और आग पर पूरी तरह काबू पाने में 48 घंटों का वक्त लग सकता है. डायपर बनाने में कपास का इस्तेमाल होता है और इससे आग फैल रही है.
पढ़ें :- असम: गैस कुएं में आग लगने की घटना पर जनहित याचिका खारिज
अधिकारी ने कहा कि आग से संयंत्र को काफी नुकसान हुआ है लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.