ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल: बागबाजार कॉलोनी में भीषण आग, दमकल की 24 गाड़ियां मौजूद - fire broke out in Bagbazar area of Kolkata

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बागबाजार कॉलोनी में भीषण आग की घटना से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम बागबाजार कॉलोनी में स्थित स्लम एरिया में आग लगी है, कई घर इसकी चपेट में आए है. मौके पर दमकल की 24 गाड़ियां मौजूद हैं.

fire broke out in Bagbazar area of Kolkata
बागबाजार इलाके में भीषण आग लगी
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 8:46 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 3:17 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बागबाजार कॉलोनी में भीषण आग की घटना से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम बागबाजार कॉलोनी में स्थित स्लम एरिया में आग लगी है, कई घर इसकी चपेट में आए है. मौके पर दमकल की 24 गाड़ियां मौजूद हैं.

अधिकारियों ने कहा कि कम से कम 24 फायर टेंडर मौके पर भेज दी गई हैं क्योंकि चितपोर लॉक गेट ब्रिज के पास बागबाजार वीमेंस कॉलेज के बगल में क्षीरोद विद्याविनोड एवेन्यू पर कई घरों में आग लगी है. अधिकारियों ने कहा कि झोपड़पट्टियों में धमाकों की आवाज सुनाई दी, जिस पर पुलिस को घरों में गैस सिलेंडर होने का संदेह है.

बागबाजार कॉलोनी में भीषण आग लगने पर अधिकारियों ने कह कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है. ज्यादातर लोगों को समय पर निकाल लिया गया है. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि विस्फोट शारदा मेयर बारी से भी फैल गया क्योंकि दमकलकर्मियों ने संतों को बाहर निकाल लिया था. अधिकारियों ने कहा कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि जल्दी ही हम आग पर काबू पा लेंगे.

मौके पर मौजूद कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने पूरे क्षेत्र को खाली करा दिया है. कई विस्फोट हुए, जो गैस सिलेंडरों के कारण हो सकते हैं. वहीं, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि एक घंटे देरी से दमकल मौके पर पहुंची, जिससे विस्फोट नियंत्रण से बाहर हो गया. नाराज लोगों ने पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की, जिसके बाद रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की एक टीम को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात किया गया.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने पूरे इलाके में बिजली की आपूर्ति भी रोक दी है. कम से कम 40 परिवार ऐसे हैं जिनके घर आग की चपेट में आ गए हैं. वहीं, किताबों का एक गोदाम भी जल गया है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बागबाजार कॉलोनी में भीषण आग की घटना से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम बागबाजार कॉलोनी में स्थित स्लम एरिया में आग लगी है, कई घर इसकी चपेट में आए है. मौके पर दमकल की 24 गाड़ियां मौजूद हैं.

अधिकारियों ने कहा कि कम से कम 24 फायर टेंडर मौके पर भेज दी गई हैं क्योंकि चितपोर लॉक गेट ब्रिज के पास बागबाजार वीमेंस कॉलेज के बगल में क्षीरोद विद्याविनोड एवेन्यू पर कई घरों में आग लगी है. अधिकारियों ने कहा कि झोपड़पट्टियों में धमाकों की आवाज सुनाई दी, जिस पर पुलिस को घरों में गैस सिलेंडर होने का संदेह है.

बागबाजार कॉलोनी में भीषण आग लगने पर अधिकारियों ने कह कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है. ज्यादातर लोगों को समय पर निकाल लिया गया है. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि विस्फोट शारदा मेयर बारी से भी फैल गया क्योंकि दमकलकर्मियों ने संतों को बाहर निकाल लिया था. अधिकारियों ने कहा कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि जल्दी ही हम आग पर काबू पा लेंगे.

मौके पर मौजूद कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने पूरे क्षेत्र को खाली करा दिया है. कई विस्फोट हुए, जो गैस सिलेंडरों के कारण हो सकते हैं. वहीं, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि एक घंटे देरी से दमकल मौके पर पहुंची, जिससे विस्फोट नियंत्रण से बाहर हो गया. नाराज लोगों ने पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की, जिसके बाद रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की एक टीम को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात किया गया.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने पूरे इलाके में बिजली की आपूर्ति भी रोक दी है. कम से कम 40 परिवार ऐसे हैं जिनके घर आग की चपेट में आ गए हैं. वहीं, किताबों का एक गोदाम भी जल गया है.

Last Updated : Jan 14, 2021, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.