कोलकाता : कोलकाता के थोक व्यापार केंद्र बड़ा बाजार में चमड़े की वस्तुओं के एक गोदाम में शुक्रवार को आग लग गई.अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि बड़ा बाजार के भीड़भाड़ वाले इलाके हरि बाड़ी लेन में एक इमारत के तीसरे तल पर स्थित गोदाम में लगी आग बुझाने के लिए दमकल की कम से कम चार गाड़ियां भेजी गईं.
उन्होंने कहा कि आज सुबह 11 बजे गोदाम में आग लगी. अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। हमारी मुख्य चिंता यह है कि आग आसपास की इमारत तक न फैले.
अभी तक जानमाल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।
पढ़ें :- असम : तेल क्षेत्र में आग लगने से दो कर्मचारियों की मौत