मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे में एक कपड़ों की गोदाम में आग लग गई. इस हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई है. खबर मिलने पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया है.
पुणे पुलिस (ग्रामीण) के एक अधिकारी के अनुसार, शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित देवाची उर्ली में स्थित दुकान में आग की खबर सुबह पांच बजे मिली जब दुकान के कर्मचारी दुकान में ऊपर के कमरे में सो रहे थे. आग बहुत जल्द दुकान से ऊपर के कमरों तक फैल गई और वहां सो रहे कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई.
पुलिस ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका के चलते वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या दुकान में और कर्मचारी भी सो रहे थे. हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही चार फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच पर आग पर नियंत्रण पा लिया है.
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है. आग से गोदाम जलकर खाक हो गई. विस्तृत जानकारी का इंतजार है.