नई दिल्ली : दिल्ली गाजीपुर सीमा के पास लगी भीषण आग लगने की खबर है. मौके पर अग्निशमन कर्मी मौजूद हैं. मौके पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि काफी मात्रा में सूखी घास जमा थी. इसी में किसी ने शायद सिगरेट या जलती हुई कोई चीज फेंकी होगी. उन्होंने बताया कि अग्निशमन दल की मदद से आग नियंत्रित कर ली गई है.
उन्होंने बताया कि सूखी घास के कारण आग ने विकराल स्वरूप ले लिया, लेकिन समय रहते अग्निशमन दल की गाड़ी पहुंचने के कारण आग पर काबू पा लिया गया.