कोलकाता: कोलकाता के बुर्रा बाजार इलाके के नंदराम मार्केट में भीषण आग लग गई. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. 13 मंजिला इमारत में लगी इस भीषण आग ने सभी को 2008 में हुए हादसे की याद दिला दी, जब यहां इसी तरह से आग लग गई थी.
घटना के संबंध में अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब तक किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है. बता दें, इमारत में आग करीब तीन बजे लगी थी.
पढे़ं: दिल्ली: नल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 की मौत
उन्होंने कहा कि 13 मंजिला इमारत से दुकानदारों और ग्राहकों को सुरक्षित बाहर निकाला लिया गया है. उन्होंने बताया कि इमारत की नौवीं मंजिल पर एक कपड़ा गोदाम है. यहां से लोगों को बचाने के लिए लगभग 20 दमकल कर्मी पहुंचाए गए.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पश्चिम बंगाल के अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे और अग्निशमन अभियान की समीक्षा की.