मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी मंबई के गोरेगांव क्षेत्र में स्थित एक स्टूडियो में आग लग गई है. मौके पर फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है.
जानकारी के अनुसार, आज दोपहर बाद स्टूडियो में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मुंबई पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है. आग बुझाने की कोशिश जारी है.
फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं लग पाया है. इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन स्टूडियो पूरी तरह से जलकर खाक हो गया.