हैदराबाद : तेलंगाना के मेडचल-मलकजगिरी में स्थित मेडचल रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की बोगियों में आग लग गई. घटना की सूचना पाते ही रेलवे के अधिकारियों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया.
अधिकारियों की सूझबूझ और तत्काल कार्रवाई के कारण आग पर काबू पा लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि बीते कई वर्षों से रेलवे के तीन कोच खाली पड़े थे.
दक्षिण रेलवे के शीर्ष अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है. रेलवे के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.