ETV Bharat / bharat

राजस्थान : चोरी के आरोप में सिर के बाल काटे, एफआईआर दर्ज

झालावाड़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक किशोर को बकरी चोरी के शक में तीन युवकों ने रातभर बंदी बनाकर पीटा. साथ ही कैंची से उसके कपड़े और बाल काट दिए. इतने से जी नहीं भरा तो आरोपियों ने किशोर के मुंह पर कालिख पोत दी. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

author img

By

Published : Jun 15, 2020, 9:22 AM IST

Updated : Jun 15, 2020, 9:39 AM IST

fir-registered-after-youth-beaten-in-jhalawar-rajasthan
पुलिस

जयपुर : राजस्थान के झालावाड़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक किशोर को बकरी चोरी के शक में कुछ युवकों ने रातभर बंदी बनाकर उसकी पिटाई की. इसके अलावा कपड़े फाड़ दिए और सिर के बाल काट कर मुंह पर कालिख पोत दी. बेरहमी से पिटाई के चलते किशोर को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कोतवाली थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. कोतवाली थाना के सब-इंस्पेक्टर मुरलीधर नागर ने बताया है कि पीड़ित युवक का बयान लेने के बाद एफआईआर दर्ज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पिटाई करने वाले तीनों लोग एक ही गांव के हैं.

किशोर ने बताया कि शुक्रवार को देर रात्रि उसके पास रामसिंह का फोन आया. ऐसे में वो उसके घर पर गया तो उसने और उसके दो दोस्तों ने मिलकर बिना कुछ कहे उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. साथ ही छत पर ले जाकर उसके हाथ-पैर बांध दिए.

झालावाड़ में युवक की पिटाई के मामले में पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

पढ़ेंः कोटा: झालावाड़ इलाज कराने गई वृद्धा कोरोना पॉजिटिव, SDM ने इलाके में लगाया कर्फ्यू

आरोपियों ने उसके सिर में तवे से वार किया, जिसके चलते किशोर के सिर में गंभीर चोट आई है. इसके अलावा आरोपियों ने कैंची से उसके सिर के बाल काट और कपड़े फाड़ दिए. उसके बाद किशोर के मुंह पर कालिख पोत दी. ऐसे में किशोर की मां रामसिंह के घर पहुंची और बेटे को लेकर आई. जिसके बाद उसे एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी युवकों ने बकरी चोरी के शक में किशोर से मारपीट की है. इतना ही नहीं, आरोपियों ने किशोर से एक लाख रुपये की मांग भी की है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने की बात कर रही है.

जयपुर : राजस्थान के झालावाड़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक किशोर को बकरी चोरी के शक में कुछ युवकों ने रातभर बंदी बनाकर उसकी पिटाई की. इसके अलावा कपड़े फाड़ दिए और सिर के बाल काट कर मुंह पर कालिख पोत दी. बेरहमी से पिटाई के चलते किशोर को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कोतवाली थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. कोतवाली थाना के सब-इंस्पेक्टर मुरलीधर नागर ने बताया है कि पीड़ित युवक का बयान लेने के बाद एफआईआर दर्ज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पिटाई करने वाले तीनों लोग एक ही गांव के हैं.

किशोर ने बताया कि शुक्रवार को देर रात्रि उसके पास रामसिंह का फोन आया. ऐसे में वो उसके घर पर गया तो उसने और उसके दो दोस्तों ने मिलकर बिना कुछ कहे उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. साथ ही छत पर ले जाकर उसके हाथ-पैर बांध दिए.

झालावाड़ में युवक की पिटाई के मामले में पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

पढ़ेंः कोटा: झालावाड़ इलाज कराने गई वृद्धा कोरोना पॉजिटिव, SDM ने इलाके में लगाया कर्फ्यू

आरोपियों ने उसके सिर में तवे से वार किया, जिसके चलते किशोर के सिर में गंभीर चोट आई है. इसके अलावा आरोपियों ने कैंची से उसके सिर के बाल काट और कपड़े फाड़ दिए. उसके बाद किशोर के मुंह पर कालिख पोत दी. ऐसे में किशोर की मां रामसिंह के घर पहुंची और बेटे को लेकर आई. जिसके बाद उसे एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी युवकों ने बकरी चोरी के शक में किशोर से मारपीट की है. इतना ही नहीं, आरोपियों ने किशोर से एक लाख रुपये की मांग भी की है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने की बात कर रही है.

Last Updated : Jun 15, 2020, 9:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.