ETV Bharat / bharat

बंगाल : बीजेपी नेता दिलीप घोष ने TMC रैली को बताया 'दीदी का सर्कस', FIR दर्ज

21 जुलार्ई को तृणमूल कांग्रेस की वार्षिक रैली को पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने 'दीदी का सर्कस' बताया था. इस मामले में भाजपा नेता खिलाफ एफ आइ आर दर्ज हो गई है.

भाजपा नेता दिलिप घोष
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 12:08 PM IST

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस अपनी वार्षिक रैली निकाल रही है. पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने टीएमसी की रैली को 'दीदी का सर्कस' बताया है. उन्होने कहा कि यह एक शोक सभा होगी.

बता दें, टीएमसी इस दिन को कोलकाता में 1993 की पुलिस फायरिंग में मारे गए लोगों की याद में शहीद दिवस के रूप में मनाती है. इस रैली की अहमियत इसलिए भी है क्योंकि यह लोकसभा चुनावों में झटके के बाद टीएमसी का पहला मेगा शो है.

घोष ने कहा कि वहां सभी लोग दीदी की नौटंकी और सर्कस देखने गए थे. क्या कल भी कोई यह सर्कस देखने जाएगा? साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बिना झंडों के ये कैसी रैली है मुझे तो कुछ समझ नहीं आ रहा.

उन्होंने आगे कहा कि यह चुनावों में हार की शोक सभा है. यह सभा इसलिए बुलाई जा रही है क्योंकि टीएमसी जीत का जश्न नहीं मना पा रही है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जनता को रोड शो कर रहे नेताओं को पकड़ कर अपने 7-8 सालों तक लूटे गए पैसों को वापस मांगना चाहिए.

पढ़ें-सोनभद्र घटना: ममता ने भाजपा पर साधा निशाना

एफआइआर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए घोष ने कहा कि टीएमसी की रैली फ्लॉप होने वाली है और उसमें कोई नहीं जाएगा. टीएमसी को अपनी हार का कुछ बहाना चाहिए इसलिए वो भाजपा और मुझे निशाना बना रही है.

उन्होने कहा, 'अगर टीएमसी में दम है तो मेरे ऊपर ऐसे एक नहीं 10 एफआईआर करा दे, मैं सब का सामना कर लूंगा'.

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस अपनी वार्षिक रैली निकाल रही है. पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने टीएमसी की रैली को 'दीदी का सर्कस' बताया है. उन्होने कहा कि यह एक शोक सभा होगी.

बता दें, टीएमसी इस दिन को कोलकाता में 1993 की पुलिस फायरिंग में मारे गए लोगों की याद में शहीद दिवस के रूप में मनाती है. इस रैली की अहमियत इसलिए भी है क्योंकि यह लोकसभा चुनावों में झटके के बाद टीएमसी का पहला मेगा शो है.

घोष ने कहा कि वहां सभी लोग दीदी की नौटंकी और सर्कस देखने गए थे. क्या कल भी कोई यह सर्कस देखने जाएगा? साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बिना झंडों के ये कैसी रैली है मुझे तो कुछ समझ नहीं आ रहा.

उन्होंने आगे कहा कि यह चुनावों में हार की शोक सभा है. यह सभा इसलिए बुलाई जा रही है क्योंकि टीएमसी जीत का जश्न नहीं मना पा रही है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जनता को रोड शो कर रहे नेताओं को पकड़ कर अपने 7-8 सालों तक लूटे गए पैसों को वापस मांगना चाहिए.

पढ़ें-सोनभद्र घटना: ममता ने भाजपा पर साधा निशाना

एफआइआर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए घोष ने कहा कि टीएमसी की रैली फ्लॉप होने वाली है और उसमें कोई नहीं जाएगा. टीएमसी को अपनी हार का कुछ बहाना चाहिए इसलिए वो भाजपा और मुझे निशाना बना रही है.

उन्होने कहा, 'अगर टीएमसी में दम है तो मेरे ऊपर ऐसे एक नहीं 10 एफआईआर करा दे, मैं सब का सामना कर लूंगा'.

Intro:Body:Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.