बेंगलुरु : कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (KIAL) के कस्टम अधिकारियों के खिलाफ बेंगलुरु CBI की ACB यूनिट में एफआईआर दर्ज की गई है.
दरअसल, सीमा शुल्क अधिकारियों ने अलग-अलग मामलों में लगभग 2.5 किलोग्राम सोना जब्त किया था. इस सोने को कार्गो गोदाम में संग्रहित किया गया था, लेकिन अब यह खो गया है.
इस मामले में सीमा शुल्क संयुक्त आयुक्त एम जे चेतन ने सीमा शुल्क विभाग के सहायक आयुक्त विनोद चिन्नाप्पा, के केशव, अधीक्षक एन जे रविशंकर, डीन रेक्स, के.बी. लिंगराजु और एस.टी. के खिलाफ हिरमथा में सीबीआई की एसीबी इकाई में शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायत के आधार पर ही प्राथमिकी दर्ज की गई है.