ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव-2019 : 19 मई को होगा 918 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

लोकसभा चुनाव-2019 में 59 सीटों पर मतदान कराए जाने हैं. सातवें चरण में 19 मई को वोटिंग कराई जाएगी. जानें पूरा विवरण

कॉन्सेप्ट फोटो
author img

By

Published : May 18, 2019, 12:11 AM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का प्रचार अभियान खत्म हो गया है. निर्वाचन नियमों के मुताबिक मतदान खत्म होने से 48 घंटे पहले प्रचार अभियान बंद हो जाता है. शुक्रवार शाम छह बजे थमे प्रचार अभियान के बाद रविवार- 19 मई को आठ राज्यों की 59 सीटों पर मतदान कराए जाएंगे.

उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित आठ राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान के लिए 918 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. लगभग 10 करोड़ मतदाता 19 मई को इनके भाग्य का फैसला करेंगे.

पिछले छह चरण के चुनाव में 543 लोकसभा सीटों में से अब तक 484 सीटों पर मतदान हो चुका है. अभी तक छह चरणों में हुए मतदान के दौरान औसत 65 फीसदी नागरिकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

बता दें कि चुनाव आयोग ने कोलकाता में पिछले कुछ दिनों में व्यापक पैमाने पर हुई चुनावी हिंसा के कारण समय से पहले ही चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी थी.राज्य में मतदान वाली नौ सीटों पर गुरुवार रात 10 बजे चुनाव प्रचार खत्म हो गया.

सातवें चरण में किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों की अंतिम सूची निर्वाचन आयोग ने जारी कर दी है. सातवें चरण में पंजाब और उत्तर प्रदेश की 13-13, बिहार और मध्य प्रदेश की आठ-आठ, पश्चिम बंगाल की नौ, हिमाचल प्रदेश की चार, झारखंड की तीन और चंडीगढ़ सीट पर मतदान होगा.

सातवें चरण के चुनाव में बिहार की सासाराम और काराकट लोकसभा सीट नक्सल प्रभावित है. इन दोनों के चार-चार विधानसभा क्षेत्रों के अलावा उत्तर प्रदेश की राबर्टसगंज सीट के तीन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की अवधि सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक निर्धारित की गयी है.
झारखंड के तीन लोकसभा क्षेत्रों राजमहल, दुमका और गोड्डा के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. अन्य राज्यों की सभी सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा.

जानें कौन हैं वीआईपी कैंडिडेट
सातवें चरण के चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रमुख उम्मीदवारों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हैं. मोदी वाराणसी से भाजपा उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला सपा की शालिनी यादव और कांग्रेस के अजय राय से है.

इनके अलावा भाजपा खेमे से केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का मुकाबला पटना साहिब से कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा से है. केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी पंजाब की अमृतसर, मनोज सिन्हा उत्तर प्रदेश की गाजीपुर और अनुप्रिया पटेल बतौर अपना दल उम्मीदवार मिर्जापुर सीट से किस्मत आजमा रहे हैं.

अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में फिल्म अभिनेता सनी देओल गुरदासपुर से, भोजपुरी गायक रवि किशन गोरखपुर से और किरण खेर चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार हैं.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन दुमका से चुनाव मैदान में हैं. पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार बिहार के सासाराम से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.

अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की सीटें

  • महाराजगंज
  • गोरखपुर
  • कुशीनगर
  • देवरिया
  • बांसगांव
  • घोसी
  • सलेमपुर
  • बलिया
  • गाजीपुर
  • चन्दौली
  • वाराणसी
  • मिर्जापुर
  • रॉबर्ट्सगंज

मध्य प्रदेश की सीटों पर एक नजर

  • देवास
  • उज्जैन
  • मंदसौर
  • खरगौन
  • खंडवा
  • रतलाम
  • धार

इन सभी सीटों पर 2014 के चुनाव में भाजपा जीती थी. बाद में रतलाम सीट उपचुनाव में कांग्रेस ने भाजपा से झटक ली.

अंतिम चरण में बिहार की लोकसभा सीटें

  • नालंदा
  • पटना साहिब
  • पाटलिपुत्र
  • आरा
  • बक्सर
  • सासाराम
  • काराकट
  • जहानाबाद

2014 में इनमें से सात सीट भाजपा और एक सीट आरएलएसपी ने जीती थी. इस बार पाटलिपुत्र सीट से केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव का मुकाबला राजद उम्मीदवार मीसा भारती से है.

पंजाब की लोकसभा सीटें

  • गुरदासपुर
  • अमृतसर
  • जालंधर
  • होशियारपुर
  • आनंदपुर साहिब
  • लुधियाना
  • फतहगढ़ साहिब
  • फरीदकोट
  • फिरोजपुर
  • बठिंडा
  • संगरुर
  • पटियाला
  • खडूर साहिब

2014 के आम चुनाव में आप और अकाली दल ने चार-चार, कांग्रेस ने तीन और भाजपा ने दो सीटें जीती थी.

पश्चिम बंगाल की मतदान वाली सभी नौ सीटों पर एक नजर

  • दमदम
  • बारासात
  • बशीरहाट
  • जयनगर
  • मथुरापुर
  • डायमंड हार्बर
  • जाधवपुर
  • कोलकाता दक्षिण
  • कोलकाता उत्तर

2014 में सभी सीटें तृणमूल कांग्रेस ने जीती थीं.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का प्रचार अभियान खत्म हो गया है. निर्वाचन नियमों के मुताबिक मतदान खत्म होने से 48 घंटे पहले प्रचार अभियान बंद हो जाता है. शुक्रवार शाम छह बजे थमे प्रचार अभियान के बाद रविवार- 19 मई को आठ राज्यों की 59 सीटों पर मतदान कराए जाएंगे.

उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित आठ राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान के लिए 918 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. लगभग 10 करोड़ मतदाता 19 मई को इनके भाग्य का फैसला करेंगे.

पिछले छह चरण के चुनाव में 543 लोकसभा सीटों में से अब तक 484 सीटों पर मतदान हो चुका है. अभी तक छह चरणों में हुए मतदान के दौरान औसत 65 फीसदी नागरिकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

बता दें कि चुनाव आयोग ने कोलकाता में पिछले कुछ दिनों में व्यापक पैमाने पर हुई चुनावी हिंसा के कारण समय से पहले ही चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी थी.राज्य में मतदान वाली नौ सीटों पर गुरुवार रात 10 बजे चुनाव प्रचार खत्म हो गया.

सातवें चरण में किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों की अंतिम सूची निर्वाचन आयोग ने जारी कर दी है. सातवें चरण में पंजाब और उत्तर प्रदेश की 13-13, बिहार और मध्य प्रदेश की आठ-आठ, पश्चिम बंगाल की नौ, हिमाचल प्रदेश की चार, झारखंड की तीन और चंडीगढ़ सीट पर मतदान होगा.

सातवें चरण के चुनाव में बिहार की सासाराम और काराकट लोकसभा सीट नक्सल प्रभावित है. इन दोनों के चार-चार विधानसभा क्षेत्रों के अलावा उत्तर प्रदेश की राबर्टसगंज सीट के तीन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की अवधि सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक निर्धारित की गयी है.
झारखंड के तीन लोकसभा क्षेत्रों राजमहल, दुमका और गोड्डा के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. अन्य राज्यों की सभी सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा.

जानें कौन हैं वीआईपी कैंडिडेट
सातवें चरण के चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रमुख उम्मीदवारों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हैं. मोदी वाराणसी से भाजपा उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला सपा की शालिनी यादव और कांग्रेस के अजय राय से है.

इनके अलावा भाजपा खेमे से केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का मुकाबला पटना साहिब से कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा से है. केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी पंजाब की अमृतसर, मनोज सिन्हा उत्तर प्रदेश की गाजीपुर और अनुप्रिया पटेल बतौर अपना दल उम्मीदवार मिर्जापुर सीट से किस्मत आजमा रहे हैं.

अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में फिल्म अभिनेता सनी देओल गुरदासपुर से, भोजपुरी गायक रवि किशन गोरखपुर से और किरण खेर चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार हैं.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन दुमका से चुनाव मैदान में हैं. पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार बिहार के सासाराम से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.

अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की सीटें

  • महाराजगंज
  • गोरखपुर
  • कुशीनगर
  • देवरिया
  • बांसगांव
  • घोसी
  • सलेमपुर
  • बलिया
  • गाजीपुर
  • चन्दौली
  • वाराणसी
  • मिर्जापुर
  • रॉबर्ट्सगंज

मध्य प्रदेश की सीटों पर एक नजर

  • देवास
  • उज्जैन
  • मंदसौर
  • खरगौन
  • खंडवा
  • रतलाम
  • धार

इन सभी सीटों पर 2014 के चुनाव में भाजपा जीती थी. बाद में रतलाम सीट उपचुनाव में कांग्रेस ने भाजपा से झटक ली.

अंतिम चरण में बिहार की लोकसभा सीटें

  • नालंदा
  • पटना साहिब
  • पाटलिपुत्र
  • आरा
  • बक्सर
  • सासाराम
  • काराकट
  • जहानाबाद

2014 में इनमें से सात सीट भाजपा और एक सीट आरएलएसपी ने जीती थी. इस बार पाटलिपुत्र सीट से केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव का मुकाबला राजद उम्मीदवार मीसा भारती से है.

पंजाब की लोकसभा सीटें

  • गुरदासपुर
  • अमृतसर
  • जालंधर
  • होशियारपुर
  • आनंदपुर साहिब
  • लुधियाना
  • फतहगढ़ साहिब
  • फरीदकोट
  • फिरोजपुर
  • बठिंडा
  • संगरुर
  • पटियाला
  • खडूर साहिब

2014 के आम चुनाव में आप और अकाली दल ने चार-चार, कांग्रेस ने तीन और भाजपा ने दो सीटें जीती थी.

पश्चिम बंगाल की मतदान वाली सभी नौ सीटों पर एक नजर

  • दमदम
  • बारासात
  • बशीरहाट
  • जयनगर
  • मथुरापुर
  • डायमंड हार्बर
  • जाधवपुर
  • कोलकाता दक्षिण
  • कोलकाता उत्तर

2014 में सभी सीटें तृणमूल कांग्रेस ने जीती थीं.

ZCZC
PRI ELE ESPL NAT
.RANCHI ELX21
JD-LD CAMPAIGN ENDS
Campaign ends for 3 Jharkhand LS seats, Soren in fray from
Dumka again
         (Eds: Recasts intro, edits throughout)
         Ranchi, May 17 (PTI) Campaigning for three Lok Sabha
seats of Jharkhand going to polls on May 19 in the final phase
of the general election ended at 4 p.m. on Friday.
         The foremost among the candidates whose fate will be
decided is 8-term sitting MP and former chief minister Shibu
Soren of the JMM who is in the fray from Dumka once again.
         Altogether 45,64,681 electors, including 22,00,119
female and 21 third gender voters are eligible to exercise
their franchise, an Election Commission release said.
         Besides Dumka and Rajmahal seats, which are reserved
for Scheduled Tribe candidates, polling will be held in Godda.
         While 15 candidates are in the fray in Dumka, 14 are
trying their luck from Rajmahal and 13 in Godda.
         Shibu Soren, the JMM president, is crossing swords
with BJP's Sunil Soren in Dumka. The JMM leader had defeated
his BJP challenger twice in 2009 and 2014.
         Sitting BJP MP Nishikant Dubey is taking on Jharkhand
Vikas Morcha (Prajatantrik) MLA Pradip Yadav, who is backed by
the 'Mahagathbandhan' (grand alliance), in Godda. The JMM and
the Congress are the "Mahagathbandhan" constituents in
Jharkhand.
         JMM's sitting MLA Vijay Kumar Hansda is facing BJP's
Hemlal Murmu in Rajmahal. Murmu, a former minister, had quit
the JMM and joined the BJP in 2014.
         The EC release said a total of 6,258 polling stations
have been set up. PTI PVR SBN
SK
SK
05171841
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.