ETV Bharat / bharat

तेजस ने 'अरेस्टेड लैंडिंग' का परीक्षण किया पास, हो सकेगा नौसेना में शामिल - तेजस ने 'अरेस्टेड लैंडिंग' का परीक्षण किया पास

भारतीय वायुसेना ने गोवा में स्वदेश निर्मित तेजस का 'अरेस्टेड लैंडिंग' का सफल परिक्षण किया. इस सफल परिक्षण से तेजस विमान नौसेना में शामिल हो सकेगा. पढ़ें पूरी खबर...

तेजस नौसेना में हो सकेगा शामिल
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 8:17 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 12:15 PM IST

पणजी/नई दिल्लीः भारत के स्वदेश निर्मित लाईट कॉमबैट विमान तेजस ने शुक्रवार को गोवा में साफलता पूर्वक 'अरेस्टेड लैंडिंग' की. नौसेना के लिए लड़ाकू विमानों के लिए यह एक बड़ी सफलता है.

अधिकारियों ने बताया कि परिक्षण में तेजस की विमान वाहक पोत पर कम दूरी में रुकने की क्षमता को देखा गया.

तेजस नौसेना में हो सकेगा शामिल

यह परिक्षण गोवा में भारतीय नौसेना के तट आधारित परीक्षण केंद्र पर किया गया. गौरतलब है कि तेजस विमान का नौसैनिक संस्करण अभी भी विकास के चरण में है.

जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय वायुसेना ने तेजस को अपने बेड़े में शामिल किया है.

पढ़ें-आंध्र प्रदेश: मैन पोर्टेबल ऐंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण

शुरूआती दौर में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को 40 तेजस विमानों का आर्डर दिया गया था.

पिछले साल, भारतीय वायुसेना ने 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 83 तेजस के दूसरे बैच की खरीद के लिए HAL को प्रस्ताव (RFP) जारी करने का अनुरोध किया था.

पणजी/नई दिल्लीः भारत के स्वदेश निर्मित लाईट कॉमबैट विमान तेजस ने शुक्रवार को गोवा में साफलता पूर्वक 'अरेस्टेड लैंडिंग' की. नौसेना के लिए लड़ाकू विमानों के लिए यह एक बड़ी सफलता है.

अधिकारियों ने बताया कि परिक्षण में तेजस की विमान वाहक पोत पर कम दूरी में रुकने की क्षमता को देखा गया.

तेजस नौसेना में हो सकेगा शामिल

यह परिक्षण गोवा में भारतीय नौसेना के तट आधारित परीक्षण केंद्र पर किया गया. गौरतलब है कि तेजस विमान का नौसैनिक संस्करण अभी भी विकास के चरण में है.

जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय वायुसेना ने तेजस को अपने बेड़े में शामिल किया है.

पढ़ें-आंध्र प्रदेश: मैन पोर्टेबल ऐंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण

शुरूआती दौर में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को 40 तेजस विमानों का आर्डर दिया गया था.

पिछले साल, भारतीय वायुसेना ने 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 83 तेजस के दूसरे बैच की खरीद के लिए HAL को प्रस्ताव (RFP) जारी करने का अनुरोध किया था.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL61
DEF-NAVY-TEJAS
Tejas successfully performs critical test for naval deployment
         New Delhi, Sep 13 (PTI) India's indigenously developed Light Combat Aircraft (LCA) Tejas on Friday successfully carried out an "arrested landing" in Goa, a major milestone in development of the naval variant of the jet.
         Officials said the test demonstrated the aircraft's ability to halt at a short distance after landing on board an aircraft carrier.
         The test was carried out at a shore-based test facility of the Indian Navy. The naval version of the aircraft is in development stage.
         The Indian Air Force has inducted a batch of Tejas aircraft.
         Initially, an order was placed with the Hindustan Aeronautics Limited (HAL) for 40 Tejas aircraft.
         Last year, the IAF issued the request for proposal (RFP) to HAL for the procurement of another batch of 83 Tejas at a cost of over Rs 50,000 crore. PTI MPB
ZMN
09131851
NNNN
Last Updated : Sep 30, 2019, 12:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.