पणजी/नई दिल्लीः भारत के स्वदेश निर्मित लाईट कॉमबैट विमान तेजस ने शुक्रवार को गोवा में साफलता पूर्वक 'अरेस्टेड लैंडिंग' की. नौसेना के लिए लड़ाकू विमानों के लिए यह एक बड़ी सफलता है.
अधिकारियों ने बताया कि परिक्षण में तेजस की विमान वाहक पोत पर कम दूरी में रुकने की क्षमता को देखा गया.
यह परिक्षण गोवा में भारतीय नौसेना के तट आधारित परीक्षण केंद्र पर किया गया. गौरतलब है कि तेजस विमान का नौसैनिक संस्करण अभी भी विकास के चरण में है.
जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय वायुसेना ने तेजस को अपने बेड़े में शामिल किया है.
पढ़ें-आंध्र प्रदेश: मैन पोर्टेबल ऐंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण
शुरूआती दौर में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को 40 तेजस विमानों का आर्डर दिया गया था.
पिछले साल, भारतीय वायुसेना ने 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 83 तेजस के दूसरे बैच की खरीद के लिए HAL को प्रस्ताव (RFP) जारी करने का अनुरोध किया था.