ETV Bharat / bharat

हरियाणा में सरेआम 'इंसाफ' : महिला बस ड्राइवर ने मनचले युवक को पीटा

author img

By

Published : Sep 1, 2019, 10:57 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 2:58 AM IST

हरियाणा के सिरसा में कॉलेज की छुट्टी होने के बाद लगभग चार बजे पंकज बस लेकर वापस जा रही थी तो वह लड़का सड़क किनारे फिर दिखाई दिया. छात्राओं ने चालक पंकज को लड़के की हरकतों के बारे में जानकारी दी. पंकज ने उस युवक को पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा. पंकज ने उसका पीछा किया और आखिर में दबोच लिया. पढ़ें पूरी खबर...

महिला बस ड्राइवर ने की मनचले की पिटाई

सिरसा: अगर आपको बहादुर महिला ड्राइवर को देखना है तो आ जाइए हरियाणा. इस महिला ड्राइवर ने अपनी नहीं बल्कि दूसरी छात्राओं की सुरक्षा के लिए मनचले को सबक सिखाया.

पहले किया नजरअंदाज
दरअसल पंकज नाम की महिला, महिला कॉलेज की बस चलाती है. हुआ यह कि काफी समय से मनचला कॉलेज की छात्राओं को परेशान करता था. महिला बस ड्राइवर पहले सुबह झोरड़नाली गांव से सिरसा के लिए आ रही थी, तभी एक युवक को मोटरसाइकिल पर हाथ छोड़कर स्टंट करते हुए देखा. उस समय पंकज ने युवक की हरकत को अनदेखा कर दिया और बस में छात्राओं को लेकर सिरसा पहुंची गई.

महिला बस ड्राइवर ने की मनचले की पिटाई, देखें वीडियो...

जब पानी सर से ऊपर हुआ
कॉलेज की छुट्टी होने के बाद लगभग चार बजे पंकज बस लेकर वापस जा रही थी तो वह लड़का सड़क किनारे फिर दिखाई दिया. छात्राओं ने चालक पंकज को लड़के की हरकतों के बारे में जानकारी दी. पंकज ने उस युवक को पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा. पंकज ने उसका पीछा किया और आखिर में दबोच लिया.

पढे़ंः उत्तराखंड: अजब इश्क! इटली की 55 वर्षीय वैलेंटिना ने 25 साल के नावेद से की शादी

महिला बल चालक ने कर दी पिटाई
मनचले की पंकज ने छात्राओं के सामने पहले पिटाई की और फिर सरेआम माफी मंगवा कर आगे से ऐसी हरकतें न करने की बात कहते हुए छोड़ दिया.

पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया
डीएसपी राजेश कुमार चेची ने बताया की मामला उनके संज्ञान में आया है कि एक युवक पिछले डेढ़-दो महीने से महिला कॉलेज के बस के पीछे लग कर लड़कियों को गलत इशारे कर रहा था. उन्होंने बताया कि महिला बस ड्राइवर ने सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर आरोपी लड़के के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

सिरसा: अगर आपको बहादुर महिला ड्राइवर को देखना है तो आ जाइए हरियाणा. इस महिला ड्राइवर ने अपनी नहीं बल्कि दूसरी छात्राओं की सुरक्षा के लिए मनचले को सबक सिखाया.

पहले किया नजरअंदाज
दरअसल पंकज नाम की महिला, महिला कॉलेज की बस चलाती है. हुआ यह कि काफी समय से मनचला कॉलेज की छात्राओं को परेशान करता था. महिला बस ड्राइवर पहले सुबह झोरड़नाली गांव से सिरसा के लिए आ रही थी, तभी एक युवक को मोटरसाइकिल पर हाथ छोड़कर स्टंट करते हुए देखा. उस समय पंकज ने युवक की हरकत को अनदेखा कर दिया और बस में छात्राओं को लेकर सिरसा पहुंची गई.

महिला बस ड्राइवर ने की मनचले की पिटाई, देखें वीडियो...

जब पानी सर से ऊपर हुआ
कॉलेज की छुट्टी होने के बाद लगभग चार बजे पंकज बस लेकर वापस जा रही थी तो वह लड़का सड़क किनारे फिर दिखाई दिया. छात्राओं ने चालक पंकज को लड़के की हरकतों के बारे में जानकारी दी. पंकज ने उस युवक को पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा. पंकज ने उसका पीछा किया और आखिर में दबोच लिया.

पढे़ंः उत्तराखंड: अजब इश्क! इटली की 55 वर्षीय वैलेंटिना ने 25 साल के नावेद से की शादी

महिला बल चालक ने कर दी पिटाई
मनचले की पंकज ने छात्राओं के सामने पहले पिटाई की और फिर सरेआम माफी मंगवा कर आगे से ऐसी हरकतें न करने की बात कहते हुए छोड़ दिया.

पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया
डीएसपी राजेश कुमार चेची ने बताया की मामला उनके संज्ञान में आया है कि एक युवक पिछले डेढ़-दो महीने से महिला कॉलेज के बस के पीछे लग कर लड़कियों को गलत इशारे कर रहा था. उन्होंने बताया कि महिला बस ड्राइवर ने सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर आरोपी लड़के के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

Intro:एंकर रीड - प्रदेश की पहली महिला ड्राइवर पंकज ने पिछले काफी समय से छात्राओं को परेशान कर रहे युवक को ऐसा सबक सिखाया कि उसे माफी मांग कर पीछा छुड़ाना पड़ा। पंकज की इस बहादुरी को हर कोई सैल्यूट कर रहा है। उधर, इस घटनाक्रम की वीडिया वायरल होते ही पुलिस उक्त युवक को ढूंढ़ने में लग गई है।
Body:



वीओ -01 आज शनिवार को पंकज सिरसा से कॉलेज की छात्राओं को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में जा रही थी। सुबह झोरड़नाली गांव से सिरसा के लिए आ रही थी तो सामने से आ रहे एक युवक को मोटरसाइकिल पर हाथ छोड़कर स्टंट करते हुए देखा। उस समय पंकज ने उक्त युवक की हरकत को अनदेखा कर दिया और बस में छात्राओं को लेकर सिरसा पहुंची गई। कालेज की छुट्टी होने के बाद लगभग चार बजे पंकज बस लेकर वापस जा रही थी तो वह लड़का सड़क किनारे फिर दिखाई दिया। छात्राओं ने चालक पंकज को उक्त लड़के की हरकतों के बारे में जानकारी दी। पंकज ने कानों में फोन लगाए उक्त युवक को पकड़ने की कोशिश की तो वह भाग निकला । पंकज ने उसका पीछा किया और आखिर में दबोच लिया। उक्त मनचले की पंकज ने छात्राओं के समक्ष पहले पिटाई की और फिर सरेआम माफी मंगवा कर आगे से ऐसी हरकतें न करने की बात कहते हुए छोड़ दिया।


वीओ-02 डीएसपी राजेश कुमार चेची ने बताया की एक मामला उनके संज्ञान में आया है कि एक युवक पिछले डेढ़-दो महीने से महिला कॉलेज के बस के पीछे लग कर लड़कियों को गलत इशारे कर रहा था। उन्होंने बताया कि महिला ड्राइवर ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर आरोपी लड़के के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। साथ ही उन्होंने महिला ड्राइवर पंकज के कदम को सराहनीय बताते हुए कहा कि हर महिला अगर पंकज जैसी बन जाए तो असामाजिक तत्व कहीं भी नहीं ठहर पाएंगे।

बाइट -डीएसपी राजेश कुमार चेची।Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 2:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.