हैदराबाद : Poco M2 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. नया Poco स्मार्टफोन होल-पंच डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. Poco M2 Pro के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है. फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये है. स्मार्टफोन का सबसे पावरफुल वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला होगा. इसे 16,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा.
इस स्मार्टफोन में प्रो कलर मोड, प्रो वीडियो मोड और RAW मोड जैसे कई कैमरा मोड पहले से उपलब्ध हैं. Poco M2 Pro, भारत में Poco ब्रांड का तीसरा फोन है. मार्केट में फोन के तीन वेरिएंट उतारे गए हैं, इनमें स्टोरेज 128 जीबी तक जाती है और रैम 6 जीबी तक है.
-
An incomparable pricing! Everything you need, nothing you don't.
— #POCOForIndia (@IndiaPOCO) July 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
4GB + 64GB: ₹13,999
6GB + 64GB: ₹14,999
6GB + 128GB: ₹16,999
RT and share the exciting news! Oh, you definitely should! #POCOM2Pro #FeelTheSurge pic.twitter.com/XgIFvprObw
">An incomparable pricing! Everything you need, nothing you don't.
— #POCOForIndia (@IndiaPOCO) July 7, 2020
4GB + 64GB: ₹13,999
6GB + 64GB: ₹14,999
6GB + 128GB: ₹16,999
RT and share the exciting news! Oh, you definitely should! #POCOM2Pro #FeelTheSurge pic.twitter.com/XgIFvprObwAn incomparable pricing! Everything you need, nothing you don't.
— #POCOForIndia (@IndiaPOCO) July 7, 2020
4GB + 64GB: ₹13,999
6GB + 64GB: ₹14,999
6GB + 128GB: ₹16,999
RT and share the exciting news! Oh, you definitely should! #POCOM2Pro #FeelTheSurge pic.twitter.com/XgIFvprObw
डुअल सिम Poco M2 Pro एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 for Poco पर चलता है. इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ.
स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. फोन में 6 जीबी तक LPDDR4X RAM मौजूद हैं. Poco M2 Pro चार रियर कैमरों वाला हैंडसेट है.
इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा आठ मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस के साथ है. फोन में पांच मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर है, जो नाइट मोड को सपोर्ट करता है.
फोन के तीन कलर वेरिएंट हैं- आउट ऑफ द ब्लू, ग्रीन एंड ग्रीनर और टू शेड्स ऑफ ब्लैक. इसकी बिक्री भारत में फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी.