ETV Bharat / bharat

जानें Redmi Note 9, Redmi Note 9 Pro और Mi Note 10 lite के फीचर्स

author img

By

Published : May 1, 2020, 7:13 PM IST

Xiaomi ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम में 30 अप्रैल को Redmi Note 9 सीरीज और Mi Note 10 Lite स्मार्टफोन को लॉन्च किया. Xiaomi ने ट्वीट के माध्यम से इनके बारे में जानकारी दी.

latest phone launch news
सौ Xiaomi

नई दिल्ली : Xiaomi ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम में 30 अप्रैल को Redmi Note 9 सीरीज और Mi Note 10 Lite स्मार्टफोन को लॉन्च किया. यह कार्यक्रम चीन से स्ट्रीम किया गया था. Xiaomi ने इसको लेकर कई ट्वीट किए जिसमें Redmi Note 9 के फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई थी.

Redmi Note 9 के फीचर्स कुछ इस प्रकार हैं-

  • 6.53'' की फुल HD+ स्क्रीन. Corning Gorilla Glass 5. 90% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो.
  • स्क्रीन का रेजोल्यूशन FHD+2340X1080 है.
  • फोन में MediaTek Helio G85 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है.
  • फोन में चार कैमरे हैं. अल्ट्र-वाइड और मैक्रो लेंस भी हैं. 48-मेकापिक्सल का एआई क्वाड-कैमरा और 13 मे इन-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा.
  • इस कैमरे से 118 डिग्री की अल्ट्रा वाइड फोटोग्राफी जैसे अन्य फीचर्स हैं.
  • फोन में 5020mAh बैटरी है. इससे करीब दो दिन का बैकप मिलता है. फोन में 18w फास्ट चार्जिंग है. फोन में एआई बैटरी ऑप्टीमीजेशन की सुविधा है.
  • इसमें आईआर ब्लास्टर, 3.5mm जैक और फोन के पीछे फिंगरप्रिंट स्कैनर है.
  • Helio G85 प्रोसेसर से बेहद एफिशिएंट है, जिससे बैटरी बचती है.
  • इसमें 128GB तक की स्टोरेज है.
  • 2+1 सीम स्लॉट में माइक्रो एसडी कार्ड से स्टोरेज को 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है.
  • इसमें डॉक्यूमेंट स्कैनर भी है.

Redmi Note 9 तीन रंगों में उपलब्ध है. इसमें एनएफसी भी है, जिससे कैशलेस पेमेंट करने में सुविधा होती है. यह फोन low blue light के लिए सर्टीफाइड है.

Mi Note 10 lite के फीचर्स कुछ इस प्रकार हैं-

  • 6.47 इंच फुल HD+ 3D curved AMOLED डिस्प्ले.
  • कॉर्निग गोर्रिल्ली ग्लास पांच.
  • Qualcomm Snapdragon 730G SoC. 8nm प्रोसेसर टेक्नोलॉजी. 8GB रैम और 128 GB रोम.
  • 5260mAh बैटरी. दो दिन के बैकअप के साथ 30w की फास्ट चार्जिंग.
  • 64 मिनट में 100% चार्ज.
  • वर्सेटाइल क्वाड कैमरा, जिसमें अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और मैक्रो लेंस हैं.
  • कैमरे में 64 मेगापिक्सल का सोनी IMX686 सेंसर है.
  • Mi Note 10 Lite में एंड्रॉइड 10 और MIUI 11 है.
  • 3.5mm जैक, एनएफसी और आईआर ब्लास्टर है.
  • कैमरे से 4K वीडियो शूट किया जा सकता है.
  • एआई डॉक्यूमेंट स्कैनर भी उपलब्ध है.
  • कैमरे में व्लॉग मोड, नाइट मोड और मैक्रो मोड जैसे कई मोड हैं.
  • 23 दिन का स्टैंडबाय.
  • 178 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक.
  • 33 घंटे की 4जी कॉलिंग.
  • 23 घंटे का वीडियो प्लेबैक.
  • 14 घंटे की गेमिंग.
  • 6.8 घंटे की फुल एचडी रिकॉर्डिंग.
  • फिगरप्रिंट स्कैनर स्क्रीन के अंदर है.
  • HDR 10

यह फोन तीन रंगों में उपलब्ध है. इसमें भी low blue light के लिए सर्टीफिकेशन है.

Redmi Note 9 Pro के फीचर्स कुछ इस प्रकार हैं-

  • 64 मेगापिक्सल का AI क्वाड कैमरा. इससे 3.26 मीटर उंचा प्रिंट बन सकता है.
  • 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा.
  • कैमरे में 4K फिल्म फ्रेम, स्लो मोशन सेल्फी, मैक्रो और नाइट मोड, सिनेमैटिक पोर्ट्रेट और 119 डिग्री का अल्ट्रा वाइड ऐंगल जैसे फीचर्स हैं.
  • प्रो वीडियो में स्मूद वीडियों जूम व फोकस पीकिंग आदि फीचर्स हैं.
  • फोन में 720G Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर है. इसकी 8nm चीप बेहद एफिशिएंट है.
  • इसमें 2X2 Mimo Wi-FI है.
  • सीपीयू की क्लॉक स्पीड 2.3Ghz है.
  • Adreno 618.
  • 5020mAh बैटरी. 30w फास्ट चार्जिंग.
  • 6.67" FHD + DOT डिस्प्ले.
  • 5th जेन AI इंजन.
  • एनएफसी.
  • 3.5mm जैक और आईआर ब्लास्टर.
  • कॉर्निग गोर्रिल्ली ग्लास पांच (आगे-पीछे).

यह फोन तीन रंगों में उपलब्ध है. इसके साथ ही यह low blue light के लिए सर्टीफाइड है.

नई दिल्ली : Xiaomi ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम में 30 अप्रैल को Redmi Note 9 सीरीज और Mi Note 10 Lite स्मार्टफोन को लॉन्च किया. यह कार्यक्रम चीन से स्ट्रीम किया गया था. Xiaomi ने इसको लेकर कई ट्वीट किए जिसमें Redmi Note 9 के फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई थी.

Redmi Note 9 के फीचर्स कुछ इस प्रकार हैं-

  • 6.53'' की फुल HD+ स्क्रीन. Corning Gorilla Glass 5. 90% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो.
  • स्क्रीन का रेजोल्यूशन FHD+2340X1080 है.
  • फोन में MediaTek Helio G85 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है.
  • फोन में चार कैमरे हैं. अल्ट्र-वाइड और मैक्रो लेंस भी हैं. 48-मेकापिक्सल का एआई क्वाड-कैमरा और 13 मे इन-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा.
  • इस कैमरे से 118 डिग्री की अल्ट्रा वाइड फोटोग्राफी जैसे अन्य फीचर्स हैं.
  • फोन में 5020mAh बैटरी है. इससे करीब दो दिन का बैकप मिलता है. फोन में 18w फास्ट चार्जिंग है. फोन में एआई बैटरी ऑप्टीमीजेशन की सुविधा है.
  • इसमें आईआर ब्लास्टर, 3.5mm जैक और फोन के पीछे फिंगरप्रिंट स्कैनर है.
  • Helio G85 प्रोसेसर से बेहद एफिशिएंट है, जिससे बैटरी बचती है.
  • इसमें 128GB तक की स्टोरेज है.
  • 2+1 सीम स्लॉट में माइक्रो एसडी कार्ड से स्टोरेज को 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है.
  • इसमें डॉक्यूमेंट स्कैनर भी है.

Redmi Note 9 तीन रंगों में उपलब्ध है. इसमें एनएफसी भी है, जिससे कैशलेस पेमेंट करने में सुविधा होती है. यह फोन low blue light के लिए सर्टीफाइड है.

Mi Note 10 lite के फीचर्स कुछ इस प्रकार हैं-

  • 6.47 इंच फुल HD+ 3D curved AMOLED डिस्प्ले.
  • कॉर्निग गोर्रिल्ली ग्लास पांच.
  • Qualcomm Snapdragon 730G SoC. 8nm प्रोसेसर टेक्नोलॉजी. 8GB रैम और 128 GB रोम.
  • 5260mAh बैटरी. दो दिन के बैकअप के साथ 30w की फास्ट चार्जिंग.
  • 64 मिनट में 100% चार्ज.
  • वर्सेटाइल क्वाड कैमरा, जिसमें अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और मैक्रो लेंस हैं.
  • कैमरे में 64 मेगापिक्सल का सोनी IMX686 सेंसर है.
  • Mi Note 10 Lite में एंड्रॉइड 10 और MIUI 11 है.
  • 3.5mm जैक, एनएफसी और आईआर ब्लास्टर है.
  • कैमरे से 4K वीडियो शूट किया जा सकता है.
  • एआई डॉक्यूमेंट स्कैनर भी उपलब्ध है.
  • कैमरे में व्लॉग मोड, नाइट मोड और मैक्रो मोड जैसे कई मोड हैं.
  • 23 दिन का स्टैंडबाय.
  • 178 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक.
  • 33 घंटे की 4जी कॉलिंग.
  • 23 घंटे का वीडियो प्लेबैक.
  • 14 घंटे की गेमिंग.
  • 6.8 घंटे की फुल एचडी रिकॉर्डिंग.
  • फिगरप्रिंट स्कैनर स्क्रीन के अंदर है.
  • HDR 10

यह फोन तीन रंगों में उपलब्ध है. इसमें भी low blue light के लिए सर्टीफिकेशन है.

Redmi Note 9 Pro के फीचर्स कुछ इस प्रकार हैं-

  • 64 मेगापिक्सल का AI क्वाड कैमरा. इससे 3.26 मीटर उंचा प्रिंट बन सकता है.
  • 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा.
  • कैमरे में 4K फिल्म फ्रेम, स्लो मोशन सेल्फी, मैक्रो और नाइट मोड, सिनेमैटिक पोर्ट्रेट और 119 डिग्री का अल्ट्रा वाइड ऐंगल जैसे फीचर्स हैं.
  • प्रो वीडियो में स्मूद वीडियों जूम व फोकस पीकिंग आदि फीचर्स हैं.
  • फोन में 720G Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर है. इसकी 8nm चीप बेहद एफिशिएंट है.
  • इसमें 2X2 Mimo Wi-FI है.
  • सीपीयू की क्लॉक स्पीड 2.3Ghz है.
  • Adreno 618.
  • 5020mAh बैटरी. 30w फास्ट चार्जिंग.
  • 6.67" FHD + DOT डिस्प्ले.
  • 5th जेन AI इंजन.
  • एनएफसी.
  • 3.5mm जैक और आईआर ब्लास्टर.
  • कॉर्निग गोर्रिल्ली ग्लास पांच (आगे-पीछे).

यह फोन तीन रंगों में उपलब्ध है. इसके साथ ही यह low blue light के लिए सर्टीफाइड है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.