ETV Bharat / bharat

आर्टिकल 370 : अमित शाह पर भड़के फारुक अब्दुल्ला, संसद में झूठ बोलने का आरोप - dictatorial authority invoked in jammu kashmir

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने गृह मंत्री अमित शाह को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि अमित शाह संसद में खड़ो होकर झूठ बोल रहे हैं. फारुक ने कहा है कि ये वो भारत नहीं है जिस पर हमने भरोसा किया था.

श्रीनगर में फारुक अब्दुल्ला
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 5:01 PM IST

श्रीनगर : फारुक अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने का फैसला असंवैधानिक है.

श्रीनगर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए फारुक ने कहा कि मुझे हिरासत में रखा गया है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में तानाशाही अधिकार लागू किए गए हैं. उन्होंने कहा कि ये अलोकतांत्रिक तरीका है. उन्होंने ऐसे भारत पर भरोसा नहीं किया था.

बोलते-बोलते फारुक अब्दुल्ला भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि मीडिया से बात करने के लिए उन्हें दरवाजा तोड़कर बाहर आना पड़ा है.

श्रीनगर में मीडिया से बात करते फारुक अब्दुल्ला

संविधान के आर्टिकल 370 का जिक्र करते हुए फारुक ने कहा कि ये भारत के संविधान से मिली गारंटी थी. उन्होंने कहा कि वे नहीं जानते कि कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

फारुक ने कहा कि किसी को भी बाहर-भीतर नहीं जाने दे रहे हैं. हम नजरबंद किए गए हैं.

श्रीनगर : फारुक अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने का फैसला असंवैधानिक है.

श्रीनगर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए फारुक ने कहा कि मुझे हिरासत में रखा गया है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में तानाशाही अधिकार लागू किए गए हैं. उन्होंने कहा कि ये अलोकतांत्रिक तरीका है. उन्होंने ऐसे भारत पर भरोसा नहीं किया था.

बोलते-बोलते फारुक अब्दुल्ला भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि मीडिया से बात करने के लिए उन्हें दरवाजा तोड़कर बाहर आना पड़ा है.

श्रीनगर में मीडिया से बात करते फारुक अब्दुल्ला

संविधान के आर्टिकल 370 का जिक्र करते हुए फारुक ने कहा कि ये भारत के संविधान से मिली गारंटी थी. उन्होंने कहा कि वे नहीं जानते कि कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

फारुक ने कहा कि किसी को भी बाहर-भीतर नहीं जाने दे रहे हैं. हम नजरबंद किए गए हैं.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL39
ART370-FAROOQ
Detained at home; "dictatorial" authority invoked in J-K :Farooq Abdullah
         Srinagar/New Delhi, Aug 6 (PTI) National Conference chief Farooq Abdullah on Tuesday said he has been put under house arrest, asserting that a "dictatorial" authority has been invoked and not a "democratic" one in Jammu and Kahmir.
          In an emotional outburst, the former Jammu and Kashmir chief minister said he "broke the door" to come out and speak to the media.
          Emphasising that the guarantee of the Article370 was in India's Constitution, he said,"dictatorial authority has been invoked and not a democratic authority that we thought they will invoke. I don't know how many have been arrested. Nobody is allowed to come in or go out, we are under house arrest," he said. PTI ASK
PYK
PYK
08061600
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.